नई दिल्ली. शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी नोट बंदी पर हंगामे की भेंट चढ़ गया. सभी विपक्षी दलों ने नोट बंदी पर सरकार को घेरा और इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान देने की मांग की.
बुधवार को सदन में नोट बंदी का मामला छाया रहा था. आज भी हंगामे के बाद स्पीकर ने लोकसभा में कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए और राज्यसभा को आज दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.
चर्चा के साथ वोटिंग की मांग
कांग्रेस ने नोट बंदी पर चर्चा के साथ वोटिंग की भी मांग की. तृणमूल कांग्रेस ने संसद परिसर में महात्मा गांधी के मूर्ति के सामने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने भरोसा दिलाया कि सरकार विमुद्रीकरण और उससे जुड़े किसी भी मसले पर चर्चा करने को तैयार है.
वहीं, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि प्रधानमंत्री को खुद सदन में होना चाहिए. संसद में वोटिंग होनी ही चाहिए. सिर्फ जेपीसी से कुछ नहीं होगा.