Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अरुणाचल के रहने वाले भारतीय बैडमिंटन टीम के मैनेजर को वीजा देने से चीन का इनकार !

अरुणाचल के रहने वाले भारतीय बैडमिंटन टीम के मैनेजर को वीजा देने से चीन का इनकार !

अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले भारतीय बैडमिंटन टीम के मैनेजर बमांग टैगो को चीन के विदेश मंत्रालय ने वीजा नहीं दिया है. उन्हें 20 नवंबर तक चलने वाले चाइना ओपन सुपर सीरीज में भारतीय टीम के साथ जाना था.

Advertisement
  • November 17, 2016 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले भारतीय बैडमिंटन टीम के मैनेजर बमांग टैगो को चीन के विदेश मंत्रालय ने वीजा नहीं दिया है. उन्हें 20 नवंबर तक चलने वाले चाइना ओपन सुपर सीरीज में भारतीय टीम के साथ जाना था.
 
टैगो के अनुसार उन्होंने 10 नवम्बर को दिल्ली स्थित चीनी दूतावास में वीजा के लिए आवेदन किया था लेकिन आज तक उन्हें वीजा नहीं दिया गया है.
 
उन्होंने कहा कि उनकी टीम 12 नवंबर को चीन के फुझोउ के लिए रवाना हो गयी थी पर वीजा ना होने के कारण वह चीन नहीं जा पाए. उन्होंने बताया,’जब मैने चीनी दूतावास से इस बारे में पूछा तो अधिकारियों ने मुझे बताया कि अरुणाचल प्रदेश का होने के कारण मुझे चीन से मंजूरी की जरूरत है.’
 
उन्होंने कहा,‘चीनी दूतावास से तब से कोई जवाब नहीं मिला है. मैंने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात की और उनके दखल की मांग की. उन्होंने कहा कि वह मामले पर गौर करेंगे. उम्मीद है कि कुछ सकारात्मक होगा.’
 
गौरतलब है कि 1962 की जंग के बाद से अरुणाचल प्रदेश को चीन विवादित क्षेत्र मानता रहा है. 2011 में भारत की पांच सदस्यीय कराटे टीम को क्वांझू में एशियाई कराटे डू चैम्पियनशिप में जाने की अनुमति सिर्फ इसलिए नहीं मिली थी क्योंकि उनके पास स्टैपलड वीजा थे.
 
जनवरी 2012 में अरुणाचल की भारोत्तोलन टीम भी इसी वजह से चीन नहीं जा सकी थी. अक्‍टूबर 2013 में अरुणाचल के दो युवा तीरंदाज चीन के वुक्सी में युवा विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले सके थे.

Tags

Advertisement