नई दिल्ली:अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाले डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने के लिए कांग्रेस के बिल को मंजूरी दे सकते हैं. भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी शलभ कुमार का यह कहना है.
अगर ऐसा होता है तो यह भारत के लिए बहुत अच्छा होगा और यह भारत के लिए खुशखबरी है. इससे भारत के अमेरिका से रिश्ते भी बहुत अच्छे होंगे. शलभ का कहना है कि ट्रंप के आने से भारत और अमेरिका के संबंध और भी अच्छे होंगे.
अगर ट्रंप पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करते हैं तो यह बहुत बड़ा कदम होगा. इससे एशिया में पाकिस्तान के आतंक फैलाने पर भी लगाम लगेगी. शलभ कुमार ट्रंप के सलाहकार भी हैं. ट्रंप के सत्ता में आने से भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंध भी मजबूत होंगे और व्यापार भी ज्यादा होगा.
अपने चुनावी भाषणों में भी ट्रंप ने मोदी की तारीफ की थी और कहा था कि वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप की जीत भारत के लिए अच्छी मानी जा रही है. आतंक के खिलाफ लड़ाई में ट्रंप को ज्यादा सख्त माना जाता है. बता दें कि उरी आतंकी हमले के बाद कांग्रेस के दो सदस्यों ने पाकिस्तान को अमेरिका की ओर से आतंकी देश घोषित करने के लिए बिल पेश किया है.