नई दिल्ली. केंद्रीय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. 22 जनवरी को होने वाली के लिए अब 23 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. पहले आवेदन की अंतिम तारीख 16 नवंबर थी.
वहीं यूजीसी नेट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ई-चालान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 24 नवंबर तक फीस जमा कर सकते हैं. चालान के प्रिंटआउट के माध्यम से सिंडिकेट बैंक, केनरा बैंक, आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी बैंक में फीस जमा होगी.
वहीं ऑनलाइन भरे गए फॉर्म में कुछ बदलाव करने के लिए सीबीएसई ने 28 नवंबर तक की सुविधा दी है. बदलाव सीबीएसई की वेबसाइट से किया जा सकता है. परीक्षा 22 जनवरी को 84 विषयों में आयोजित होगी जिसका आयोजन देश के 90 शहरों के परीक्षा केंद्र पर होगा.
तारीख एक नजर में
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख : 23 नवंबर, 2016
बैंक चालान के माध्यम से फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 24 नवंबर, 2016
सीटेट की वेबसाइट पर ऐप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन : 28 से 03 दिसंबर, 2016
एग्जाम की तारीख : 22 जनवरी, 2017