नई दिल्ली. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने नोट बैन को लेकर नई घोषणाएं की हैं. इसमें पुराने नोट बदलने की सीमा को कम कर दिया गया है. अब कल से 4500 रुपये के बदले सिर्फ 2000 रुपये की राशि के नोट ही बदले जा सकते हैं.
इसके अलावा जिनके घरों में शादी है, वह शादी का कार्ड दिखाकर अधिकतम 2,50,000 रुपये अकाउंट से निकाल सकते हैं. हालांकि, केवल माता-पिता, भाई-बहन किसी एक के खाते से ही पैसे निकाले जा सकेंगे. वहीं केंद्रीय कर्मचारियों को राहत देते हुए उन्हें 10,000 रुपये एडवांस सैलेरी देने की घोषणा की गई है.
केवाईसी होना जरूरी
सरकार को किसानों को भी राहत दी है. शक्तिकांत दास ने बताया कि किसान अब हफ्ते में 25,000 रुपये तक निकाल सकते हैं. वहीं, मंडी करोबारी के लिए यह सीमा 50,000 रुपये तय की गई है. चेक और आरटीजीएस से जमा पैसे को निकाला जा सकता है. हालांकि, शादी के लिए, किसानों और व्यापारियों का पैसे निकालने के लिए केवाईसी होना जरूरी है.
बता दें कि आठ नवंबर को आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद से बैंकों और पोस्ट आॅफिस से पुराने नोट बदलवाए जा सकते थे. सरकार ने ये सीमा पहले 4000 रुपये रखी थी. फिर इसे 4500 रुपये किया गया. अब इसे घटाकर 2000 रुपये कर दिया गया है.साथ ही सरकार ने 500 और 2000 रुपये के नये नोट भी जारी किया है.