Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP विधायक ने एक वीडियो में कहा, अडानी-अंबानी को नोट बंदी का पहले से था पता

BJP विधायक ने एक वीडियो में कहा, अडानी-अंबानी को नोट बंदी का पहले से था पता

नोट बंदी की जानकारी लीक होने को लेकर बीजेपी के एक विधायक का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राजस्थान के कोटा जिले के बीजेपी विधायक भवानी सिंह राजावत यह बोलते दिख रहे हैं कि नोट बंदी के बारे में अंबानी और अडानी को पहले से ही पता था.

Advertisement
  • November 17, 2016 4:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नोट बंदी की जानकारी लीक होने को लेकर बीजेपी के एक विधायक का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राजस्थान के कोटा जिले के बीजेपी विधायक भवानी सिंह राजावत यह बोलते दिख रहे हैं कि नोट बंदी के बारे में अंबानी और अडानी को पहले से ही पता था. 
 
यह वीडियो बुधवार को इंटरनेट पर रिलीज हुआ. इसमें भवानी सिंह 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाने के मसले पर बात कर रहे हैं. वह इस फैसले का विरोध भी करते दिख रहे हैं. वीडियो में भवानी सिंह राजावत कह रहे हैं, ‘पेट्रोल पंप की कीमतों की तरह आज 12 बजे से 500 और 1000 रुपया का नोट बंद हो जाएगा. इसको ठहरकर कर सकते थे कि एक महीने बाद हो जाएगा और 15 दिन बाद हो जाएगा…’ इसके बाद वह कहते दिख रहे हैं, ‘अडानी, अंबानी अटरम-शटरम इन सब को पहले ही पता था. इनको हिंट दे दिया गया. उन्होंने अपना कर लिया.’
 
 
भवानी सिंह ने किया इनकार
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जब भवानी सिंह राजावत से इस वीडियो के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये वीडियो कुछ पत्रकारों के साथ उनकी अनौपचारिक बातचीत है और इसे हेरफेर के साथ पेश किया जा रहा है. जो दिख रहा है मैंने वैसा कुछ नहीं कहा है.
 
बता दें​ कि सरकार ने आठ नवंबर आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया है. पुराने नोटों को बैंकों और पोस्ट आॅफिस से बदलावा जा सकता है. वहीं, सरकार ने 2000 और 500 रुपये का नया नोट भी जारी किया है. 

 

Tags

Advertisement