नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मीडिया में सरकार का दखल नहीं होना चाहिए और उसमें आत्मनियंत्रण की व्यवस्था ठीक है. पीएम कल प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
उन्होनें साफ कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी बनी रहनी चाहिए और सरकार का मीडिया के काम में टांग अड़ाना ठीक नहीं है. उन्होनें कहा मीडिया में सरकार का दखल होगा तो समाज आगे नहीं जा पाएगा और तरक्की नहीं कर पाएगा.
प्रधानमंत्री ने कहा अपातकाल के वक्त मीडिया की आवाज दबा दी गई थी जो ठीक नहीं था. उन्होनें कहा उस दौरान मीडिया खामोश था. जब मोरारजी देसाईं प्रधानमंत्री बने तब हालात सुधरे. हाल में हुए कुछ पत्रकारों की हत्या पर भी पीएम ने चिंता जताई. उन्होनें इसपर दुख व्यक्त किया.
उन्होनें कहा की पत्रकारों की सुरक्षा पर सरकारें ज्यादा ध्यान दें और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं,पत्रकारों की हत्या करके सच को दबाया जा रहा है. उन्होनें कहा सच को सामने लाने वालों पर हमला बहुत बड़ा अपराध है.
पीएम ने कहा की मीडिया से भी कुछ गलतियां होती हैं लेकिन उसमें बहुत से जिम्मेदार लोग हैं जो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. सिर्फ मीडिया की गलतियां ही नहीं देखी जानी चाहिए उसकी अच्छाइयां भी बहुत ज्यादा है उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. पीएम ने कहा कि सिर्फ मीडिया की गलतियों से मीडिया का मुल्यांकन नहीं हो सकता.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि उन्होनें कहा था मीडिया में स्वनियमन ही ठीक है उसपर बाहरी नियंत्रण ठीक नहीं है इससे तो तबाही आ जाएगी और इससे बहुत नुकसान होगा.