नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद 500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं, जिसके बाद से देश की जनता को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन जनता की परेशानी पर गृह मंत्रालय लगातार नजर बनाए हुए है.
जी हां, नोटबंदी के बाद से गृह मंत्रालय काफी चौकन्ना हो गया है. कैश की समस्या पर गृह मंत्रालय लगातार नजर बनाए हुए है. वह हर दो घंटे में कैश की स्थिति पर जायजा ले रहा है, समीक्षा कर रहा है.
रिपोर्ट्स है कि गृह मंत्रालय का कंट्रोल रूम सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगातार संपर्क बनाए हुए है, हर दो घंटे में स्थिति का जायजा लेकर उचित निर्देश दिए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि बैंकों और एटीएम में कैश की कमी अगले एक हफ्ते तक और रह सकती है.
रिपोर्ट्स है कि नए नोट अभी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है जिस वजह से कैश की कमी अगले एक हफ्ते तक बनी रहेगी. इसके अलावा लोग 100 के नोट जमा करके रख रहे हैं वह इसे खर्च नहीं कर रहे हैं.
कैश की चल रही है कमी
बता दें कि 8 नवंबर से 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने वजह से लोग उन्हें बदलवाने और जमा करवाने के लिए एटीएम के सामने लंबी-लंबी लाइनें लगा कर खड़े हुए हैं. लेकिन जल्द ही बैंकों और एटीएम से पैसे खत्म हो जाने की वजह से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है.