Advertisement

अब ‘किसानी तोप’ से मरेगा पाकिस्तान !

बॉर्डर पर एक के बाद एक पापी वारदात को अंजाम देते आए पाकिस्तान के लिए किसानों की ये तोप ही काफी है. जो उसकी हर चाल को नाकाम कर देगी.उसकी हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब देगी. अब पाकिस्तान गोले बरसाता रह जाएगा. गोलियां, मोर्टार चलाता रह जाएगा पर सरहद पर बसने वाले किसानों का बाल भी बांका नहीं होगा. इस किसानी तोप के आगे पाकिस्तान का हर मंसूबा पस्त हो जाएगा.

Advertisement
  • November 16, 2016 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
नई दिल्ली. बॉर्डर पर एक के बाद एक पापी वारदात को अंजाम देते आए पाकिस्तान के लिए किसानों की ये तोप ही काफी है. जो उसकी हर चाल को नाकाम कर देगी.उसकी हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब देगी. अब पाकिस्तान गोले बरसाता रह जाएगा. गोलियां, मोर्टार चलाता रह जाएगा पर सरहद पर बसने वाले किसानों का बाल भी बांका नहीं होगा. इस किसानी तोप के आगे पाकिस्तान का हर मंसूबा पस्त हो जाएगा.
 
क्या है ये किसानी तोप और मुसीबत के इस वक्त में ये कैसे ढाल बनकर किसानों की हिफाजत कर रही है. इसके बारे में बताने से पहले आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि पाकिस्तान के पाप का घड़ा भरकर कैसे फूटने की कगार पर पहुंच गया है. देखिए सरहद पार से हुई गोलीबारी और बमबारी ने इस गांव का क्या हाल किया है.
 
मकान के मकान तबाह हो गए हैं.घर के दरवाजे-खिड़कियां सब छलनी छलनी हो चुके हैं. पाकिस्तान का पाप यहां सबूत बनकर बोल रहा है. जगदीश राम का परिवार तो बाल बाल बच गया लेकिन इस नापाक गोलाबारी से उनकी गाय नहीं बच पायी.इस नुकसान ने पूरे परिवार की जिंदगी गर्दिश में डाल दी है.
 
बरबादी की ये दहला देने वाली कहानी किसी एक घर या किसी एक गांव की नहीं है. प्लांवाला सेक्टर में 22 ऐसे गांव हैं.जहां पाकिस्तान से हुई गोलाबारी ने तबाही मचाई है. नापाक फायरिंग से पूरा घर छलनी छलनी हो चुका है.दरवाजे खिड़कियां सब तहस नहस घर के अंदर फर्श पर बिखरे कांच के ये टुकड़े देखिए ये मोर्टार देखिए इस टूटी फूटी खिड़की से झांकती इस महिला की बॉर्डर पार से हुई बमबारी के बाद प्लांवाला सेक्टर के दर्जनों गांवों में फिलहाल दहशत है.
 

Tags

Advertisement