Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी की मां की जगह मैं खुद लाइन में लग जाता, उन्हें नहीं जाने देता: आजम खान

PM मोदी की मां की जगह मैं खुद लाइन में लग जाता, उन्हें नहीं जाने देता: आजम खान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के बैंक जाकर पैसे बदलवाने पर कई नेताओं ने मोदी की जमकर आलोचना की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब यूपी में मंत्री आजम खान ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पता होता तो वह खुद ही लाइन में लग जाते.

Advertisement
  • November 16, 2016 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के बैंक जाकर पैसे बदलवाने पर कई नेताओं ने मोदी की जमकर आलोचना की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब यूपी में मंत्री आजम खान ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पता होता तो वह खुद ही लाइन में लग जाते.
 
 
क्या कहा आजम खान ने ?
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि मुझे पता होता कि पीएम मोदी की माताजी लाइन में लग रही हैं तो मैं खुद जाकर ही लाइन में लग जाता, उन्हें इतनी लंबी लाइन में जाने ही नहीं देता. नोटबंदी के फैसले पर उन्होंने कहा कि जो लोग काले धन के साथ बैंक में आ रहें उनके चेहरे पर अच्छे से कालिख पोत देनी चाहिए ताकि वह दोबारा नहीं आएं, साथ ही घर से बाहर भी न निकलें.

 
 
केजरीवाल ने पीएम की मां को लाइन में लगने पर कहा था कि मोदी जी ने राजनीति के लिए मां को लाइन में लगा ठीक नहीं किया. कभी लाइन में लगना हो तो मैं खुद लाइन में लगूंगा, मां को लाइन में नहीं लगाउंगा.

 
 
बता दें कि हीराबेन मोदी गांधीनगर में एक बैंक में पहुंची थीं. वहां उन्होंने बैंक से पुराने नोट बदलवाए. हीराबेन व्हील चेयर पर आईं थी और उनके साथ उनकी मदद के लिए कुछ घर लोग भी बैंक में पहुंचे. उन्हें पुराने नोटों के बदले 2000 रुपए के नोट मिले.
 
 
बता दें कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद से ही 500 और 1000 के नोट पर बैन लगा दिया गया है, केवल कुछ जरूरी कामों के लिए ही इन नोटों के इस्तेमाल की छूट दी गई है. पीएम मोदी के ऐलान के बाद से ही लोग 500 और 1000 के नोट बदलवाने और जमा करवाने के लिए बैंकों के सामने लंबी-लंबी लाइनों  में खड़े होने पर मजबूर हैं.

Tags

Advertisement