नोट बैन पर बोले नायडू- किसी और बात का नहीं, 2019 के चुनाव का सोचे कांग्रेस

संसद का शीतकालीन सत्र आज(बुधवार) से शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 500 और 1000 के नोट बैन करने का फैसला पूरी तरह से छाया रहा. विपक्ष ने इस फैसले के खिलाफ एकजुट होकर केंद्र सरकार को घेरा तो वहीं बीजेपी नेताओं ने भी करारा जवाब दिया.

Advertisement
नोट बैन पर बोले नायडू- किसी और बात का नहीं, 2019 के चुनाव का सोचे कांग्रेस

Admin

  • November 16, 2016 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र आज(बुधवार) से शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 500 और 1000 के नोट बैन करने का फैसला पूरी तरह से छाया रहा. विपक्ष ने इस फैसले के खिलाफ एकजुट होकर केंद्र सरकार को घेरा तो वहीं बीजेपी नेताओं ने भी करारा जवाब दिया.
 
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैंकेया नायडू ने नोट बैन के मुद्दे पर कांग्रेस को करारा जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस को किसी और बात के बारे में नहीं कांग्रेस को 2019 के चुनाव के बारे में सोचना चाहिए.
 
नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री के नोट बैन के फैसले से जनता नफरत करेगी या नहीं इस बात के बारे में 2019 के चुनावों में पता चल जाएगा. जनता ने अपनी नफरत साल 2014 के चुनावों में दिखा दी थी और अब हम देखेंगे कि 2019 में क्या होता है.
 
नायडू ने कहा कि मोदी सरकार 2014 में जीती थी क्योंकि जनता कांग्रेस के घोटालों से परेशान हो गई थी अब 2019 के चुनावों में भी जनता क्या चाहती है पता चल जाएगा.
 
नायडू ने कहा कि पीएम मोदी के नोट बैन के फैसले से पूरा देश खुश है, किसी ने कभी भी पीएम के उद्देश्य पर उंगली नहीं उठाई. पूरी दुनिया में बीजेपी सरकार के कड़े कदम की तारीफ की जा रही है, केवल कांग्रेस इससे नाखुश दिख रही है.
 
कांग्रेस ने किया था विरोध
बता दें कि कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने नोटबंदी के मुद्दे पर राज्यसभा में केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से देश का किसान, मजदूर और आम आदमी परेशान है. किसान को बीज के लिए पैसे चाहिए. आज किसान बैंक में 2000 के लिए लाइन में खड़ा है. किसान धोती में क्रेडिट कार्ड नहीं रखता है. सरकार ने सभी को अपराधी बना दिया. भारत को कालाबाजारियों का देश बना दिया गया है. 

Tags

Advertisement