नई दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र आज (बुधवार) से शुरु हो गया है. राज्यसभा में नोटबंदी को लेकर विपक्ष ने सरकार का भारी विरोध किया. इस मुद्दे पर हंगामा भी हुआ. नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष एकजुट नजर आ रहा है. सभी ने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया.
वहीं बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने विपक्ष को कड़ा जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाया है और जो कि सही भी है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए गोयल ने कहा कि आनंद शर्मा का अर्थशास्त्र कमजोर है. उन्होंने कहा कि पहली बार ईमानदार को सम्मान और बेईमान को नुकसान हुआ है.
बीजेपी नेता ने सरकार का पक्ष जोरदार तरीके से रखते हुए कहा कि कालेधन को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले को आम जनता भी सही बता रही है, लेकिन विपक्ष वेवजह इसे लेकर भ्रम फैला रहा है.
‘गोपनीयता की वजह से बेईमान तकलीफ में’
पीयूष गोयल ने कहा कि नोटबंदी के फैसले की गोपनीयता की वजह से ही आज बेईमान तकलीफ में है. उन्होंने कहा कि जनता को यह बात पता है कि पीएम मोदी ने देश की भलाई के लिए यह कदम उठाया है.
गोयल ने कहा कि लोग कुछ दिन की असुविधा सहन करने के लिए तैयार हैं और प्रधानमंत्री को देश के सुनहरे भविष्य के लिए कड़ा फैसला लेने का अधिकार था.
बता दें कि आनंद शर्मा ने कहा था कि सरकार के इस फैसले से देश का किसान, मजदूर और आम आदमी परेशान है. किसान को बीज के लिए पैसे चाहिए. आज किसान बैंक में 2000 के लिए लाइन में खड़ा है. किसान धोती में क्रेडिट कार्ड नहीं रखता है. सरकार ने सभी को अपराधी बना दिया. भारत को कालाबाजारियों का देश बना दिया गया है.