Advertisement

ममता बनर्जी ने बताया ATM का नया मतलब- आएगा तब मिलेगा !

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एटीएम यानी 'आॅटोमेटेड टैलर मशीन' का नया नाम दिया है 'आएगा तब मिलेगा'. उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि शुरुआत में एटीएम का मतलब था 'आॅल टाइम मनी' लेकिन अब इसका मतलब 'आएगा तब मिलेगा' हो गया है.

Advertisement
  • November 16, 2016 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एटीएम यानी ‘आॅटोमेटेड टैलर मशीन’ का नया नाम दिया है ‘आएगा तब मिलेगा’. उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि शुरुआत में एटीएम का मतलब था ‘आॅल टाइम मनी’ लेकिन अब इसका मतलब ‘आएगा तब मिलेगा’ हो गया है.
 
वैसे आपको बता दें कि काफी लोग एटीएम का मतलब ‘एनी टाइम मनी’ समझते हैं जबकि सही मतलब ‘ऑटोमेटेड टैलर मशीन होता’ है. ममता बनर्जी ने यह बयान सरकार के नोट बंदी के फैसले के विरुद्ध दिया है.
 
स्थगन प्रस्ताव लाएगी पार्टी
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी की अगुवाई में आज विपक्षी दलों ने नोट बंदी के खिलाफ राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला था. इसमें नेशनल कांफ्रेंस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी समर्थन किया था. मार्च के बाद विपक्षी दलों ने नोट बंदी के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा था. 
 
ज्ञापन सौंपने के बाद ममता बनर्जी ने बताया कि पार्टी लोकसभा में नोट बंदी के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लेकर आएगी. ममता ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति भी वित्त मंत्री रह चुके हैं और देश की स्थित के बारे में अच्छी तरह जानते हैं और वह उचित कदम उठाएंगे. 

Tags

Advertisement