Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ATM लाइनों में लगे बुजुर्गों-महिलाओं से मिले राहुल गांधी, पूछे हालचाल

ATM लाइनों में लगे बुजुर्गों-महिलाओं से मिले राहुल गांधी, पूछे हालचाल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को मुंबई के वकोला में एक एटीएम के बाहर पहुंचे. जहां उन्होंने लाइनों में लगे बुजुर्गों और महिलाओं की हालचाल पूछे. कई लोगों ने राहुल गांधी को बताया कि तीन-तीन दिन से वे लाइनों में लग रहे हैं लेकिन उन्हें पैसा नहीं मिल रहा.

Advertisement
  • November 16, 2016 9:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भिवंडी. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को मुंबई के वकोला में एक एटीएम के बाहर पहुंचे. जहां उन्होंने लाइनों में लगे बुजुर्गों और महिलाओं की हालचाल पूछे. कई लोगों ने राहुल गांधी को बताया कि तीन-तीन दिन से वे लाइनों में लग रहे हैं लेकिन उन्हें पैसा नहीं मिल रहा. 
 
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी के फैसले के कारण केवल आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. राहुल ने कहा कि नोटबंदी के कारण आम लोग परेशान हैं. नोटबंदी के कारण आम लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है. राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि लाइनों में लगे लोगों की मदद के लिए यहां सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए.
 
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को नोटबंदी के फैसले के बाद राहुल गांधी संसद मार्ग स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच पहुंचे थे. उन्होंने आम लोगों के साथ लाइन में लगकर 4000 रुपए चेंज करवाए थे. तब उन्होंने कहा था कि मैं यहां अपने 4000 रुपये बदलवाने आया हूं. उन्होंने कहा था कि सरकार के फैसले से गरीब लोगों को कष्ट हो रहा है, उन्हें घंटों कतार में खड़ा होना पड़ रहा है, इसलिए मैं उनके साथ यहां खड़ा हूं. 
  

Tags

Advertisement