विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एम्स में डायलासिस पर, किडनी हुई फेल

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी फेल हो गई है. वह एम्स में डायलासिस पर हैं. उन्होंने ये जानकारी अपने ट्वीट करके दी है. सुषमा स्वराज किडनी की परेशानी को लेकर सात नवंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था

Advertisement
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एम्स में डायलासिस पर, किडनी हुई फेल

Admin

  • November 16, 2016 4:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी फेल हो गई है. वह एम्स में डायलासिस पर हैं. उन्होंने ये जानकारी अपने ट्वीट करके दी है. 
 
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट में लिखा है, ‘दोस्तों: यह मेरे स्वास्थ का अभी का हाल है.’ दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘मैं किडनी फेल होने के कारण एम्स में भर्ती हूं. फिलहाल, मैं डायलासिस पर हूं. किंडनी ट्रांसप्लांट के लिए मेरे टेस्ट किये जा रहे हैं. भगवान कृष्ण मुझे आशीर्वाद देंगे.’
 
बता दें​ कि सुषमा स्वराज किडनी की परेशानी को लेकर सात नवंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था. उस वक्त उनकी हालत स्थिर बताई गई थी. 64-वर्षीय सुषमा स्वराज पिछले 20 सालों से मधुमेह से पीड़ित हैं. उन्हें प्रैल में भी एम्स में भर्ती किया गया था, तब उन्हें न्यूमोनिया और अन्य दिक्कतें थीं.

Tags

Advertisement