यह एप आपको बताएगा कि किस ATM में है कितना पैसा, और कौन सा है बंद

500 और 1000 रुपए के नोटों पर बैन के बाद से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. एटीएम की लंबी कतारों में खड़े रहने के बावजूद भी लोगों को पैसे नहीं मिल पा रहे हैं औऱ अगर आप भी पैसे निकालने एटीएम जा रहे हैं तो यह खबर आपको जरुर पढ़नी चाहिए.

Advertisement
यह एप आपको बताएगा कि किस ATM में है कितना पैसा, और कौन सा है बंद

Admin

  • November 16, 2016 4:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. 500 और 1000 रुपए के नोटों पर बैन के बाद से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. एटीएम की लंबी कतारों में खड़े रहने के बावजूद भी लोगों को पैसे नहीं मिल पा रहे हैं और अगर आप भी पैसे निकालने एटीएम जा रहे हैं तो यह खबर आपको जरुर पढ़नी चाहिए.
 
जी हां, सुबह से ही लोग एटीएम के बाहर लाइनें लगाने शुरु कर दे रहे हैं. इसके बावजूद भी उन्हें पैसे नहीं मिल पा रहे हैं, क्योंकि एटीएम में कब कैश आते हैं और कब खत्म हो जाते हैं पता ही नहीं चलता, लेकिन अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब ऐसा एप डेवलेप किया गया है जो आपको यह बताएगा कि किस ATM में कैश है और वह कहां है.
 
दरअसल, लोगों को इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए CMS यानी कैश मैनेजमेंट एंड पेमेंट सॉल्‍यूशंस फर्म ने एक पेज डेवलेप किया है. इसका मान CMS ATM Finder है. इस साइट पर जाते ही यह आपको बता देगा कि आपके आसपास के लोकेशन पर कौन-सा एटीएम है. इसके अलावा यह आपको यह भी बताएगा कि इस एटीएम है या नहीं. हालांकि इस वेबसाइट पर फिलहाल कुछ दिक्कतें भी आ रही हैं. जिसके चलते सूचना मिलने में दिक्कतें आ सकती हैं.
 
कैसे करें यूज ?
इसके लिए आप सबसे पहले www.cms.com पेज पर जाएं और इसमें अपने शहर को सर्च करें. इसके बाद यह पेज आपको बताएगा कि आपके आसपास कौन सा एटीएम है और उसमें कितना कैश है. इतना ही नहीं यह आपको यह भी अलर्ट करता है कि कौन-सा एटीएम बंद है. लेकिन ध्यान रहे कि यह ज्‍यादातर बड़े बैंक के एटीएम की जानकारी उपलब्‍ध कराता है. बता दें कि इस वेबसाइट को यूज करने वालों की संख्या में रातो-रात लाखों का इजाफा भी हुआ है.

Tags

Advertisement