नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने पुराने नोटों को नोटों को बदलने के लिए बैंक जा रहे लोगों की ऊंगली पर स्याही लगाने के फैसले को लेकर सरकार को पत्र भेजा है. पत्र में लिखा गया है कि सरकार संदिग्ध जमाकर्ताओं पर नजर रखने के लिए अमिट स्याही के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग के नियमों का ख्याल जरूर रखे.
चुनाव आयोग ने वित्त मंत्रालय को भेजे पत्र में लिखा है कि आगामी 19 नवंबर से पांच राज्यों में उपचुनाव होने हैं. इस पर सरकार को यह ध्यान रखना चाहिए कि बैंकों में नकदी जमा करने बदलने लगाई जाने वाली इस स्याही से इन राज्यों के मतदाताओं को परेशानी न उठानी पड़े.
बता दें कि सरकार ने मंगलवार को नोट बदलने के लिए बैंक जा रहे लोगों की ऊंगली पर चुनाव की तरह वोट वाली स्याही लगाने का फैसला किया है ताकि बार-बार नोट बदलने के लिए बैंक आ रहे लोगों को रोका जा सके. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने प्रेस वार्ता में कहा कि कुछ लोग बार-बार बैंक आ रहे हैं. अब बैंक से नोट लेने वालों की पहचान होगी और नए लोगों को पैसा देने की कोशिश होगी. इसके लिए लोगों के हाथों पर स्याही लगाई जाएगी.