नई दिल्ली. 500 और 1000 रुपये के नोटों प्रतिबंध लगने और लोगों की बैंकों व एटीएम में भीड़ के बीच आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. नोट बंदी को लेकर सत्र में हंगामा होने के पूरे आसार हैं. विपक्ष सड़क से लेकर संसद तक सरकार को घेरने की तैयारी में है.
सोमवार और मंगलवार को नोट बंदी सहित अन्य मसलों पर विपक्षी दलों में बैठकें हुई हैं और मंगलवार को ही सरकार ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले कांग्रेस नेताओं ने भी अपनी बैठक की.
उठाए जाएंगे पांच मुद्दे
ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में की गई. सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान शीर्ष नेताओं की राय थी कि नोटबंदी के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में बड़ा सवाल उठाया जाएगा. इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बताया कि हम पांच मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरेंगे. इसमें पहला वन रैंक वन पेंशन, दूसरा नोटबंदी मामला, तीसरा कश्मीर मुद्दा और पाकिस्तान चौथा किसानों की समस्याएं और पांचवी सर्जिकल स्ट्राइक है.
ममता निकालेंगी मार्च
इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कई पार्टियों के साथ आज राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगी. ममता के इस मार्च में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस शामिल नहीं होगी बल्कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना हिस्सा लेगी.
दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कोलकाता हवाई अड्डे पर ममता बनर्जी ने कहा था कि वह इस मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी. जिन नेताओं के साथ आना हो आए.