सरकार के नोट बंदी के फैसले के बाद से अफवाहें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस दौरान लोग जितना बैंकों में पैसा जमा कराने और निकालने को लेकर परेशान हैं उतना ही लोग सोशल मीडिया की अफवाहों से ही दुखी है.
नई दिल्ली. सरकार के नोट बंदी के फैसले के बाद से अफवाहें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस दौरान लोग जितना बैंकों में पैसा जमा कराने और निकालने को लेकर परेशान हैं उतना ही लोग सोशल मीडिया की अफवाहों से ही दुखी है.
ताज़ा मामला मशहूर हीरा व्यापारी लालजी पटेल से जुड़ा है. सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं कि उन्होंने बैंक में 6 हज़ार करोड़ रूपये जमा कराये हैं. जैसे ही यह खबर लोगों तक पहुंची वैसे ही लोगों ने इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी. बता दें कि लालजी पटेल पहले भी पीएम मोदी को उनके नाम वाला दो लाख रूपये का सूट तोहफे में दे चुके हैं. जिसकी वजह से वह चर्चा में आये थे.
ऐसे में इस अफवाह को भी लोगो का यकीन जीतने में ज्यादा देर नहीं लगी. बाद में खुद लालजी पटेल को इस अफवाह का खंडन करने के लिए सामने आना पड़ा. इतना ही नहीं इसे खुद आयकर विभाग ने भी बाद में अफवाह ही बताया. सोशल मीडिया पर फ़ैल रही अफवाहों में जिक्र था कि लालजी पटेल ने सरकार को बतौर टेक्स 5,400 करोड़ रुपये अलग से दिए हैं.