नई दिल्ली. बुधवार को शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है, उससे एक दिन पहले ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी पर मंगलवार रात मोदी सरकार की घेराबंदी की. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है, लोग लाइनों में लगे हैं वहीं ललित मोदी और विजय माल्या जैसे लोगों को आजाद छोड़ रखे है.
राहुल ने ये भी कहा कि कांग्रेस काले धन के खिलाफ मोदी सरकार के साथ है लेकिन 500 और 1000 के नोट बंद होने से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है इसलिए हम केंद्र सरकार के खिलाफ है. राहुल ने कहा कि मेरा और मोदी जी का तरीका अलग-अलग है, मैं उनकी मां के बारे में कुछ नहीं बोलूंगा. राहुल गांधी ने कहा कि मैंने बैंकों में जाकर देखा है मजबूर लोग लंबी कतारों में खड़े हुए हैं. केंद्र ने बिना किसी पहले की तैयारी के ये फैसला ले लिया.
राहुल ने आरोप लगाया कि यह फैसला बिना सोचे समझे लिए गया है, यह केवल एक व्यक्ति की सोच पर आधारित था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने काले धन के बड़े खिलाड़ियों को बचने का मौका दिया. राहुल ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि दो दिन पहले, पीएम मोदी अपने भाषण के दौरान हंस रहे थे और वो अगले दिन ही रो रहे थे, पहले वो वह तय कर लें कि करना क्या चाहते हैं.
राहुल ने कहा कि इससे आम जनता की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लोग जाकर नौकरी करें या लंबी लाइनों में खड़े होकर अपने पैसा निकालें. केंद्र को लोगों की परेशानी कम करने के लिए जल्द से जल्द कारगर कदम उठाने होंगे. नोटबंदी पर एक बड़ा घोटाला सामने आएगा. इंटरनेट पर 2,000 नोट की गड्डियों के साथ बीजेपी नेताओं के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. अगर सरकार को ब्लैकमनी से लड़ना था तो 2,000 रुपये का नोट क्यों जारी किया.
राहुल ने कहा कि मैंने कई अर्थशास्त्रियों से बात की, उन्होंने बताया कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी, नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा. पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने नोटबंदी से पहले इतना बड़ा कैश कैसे जमा कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों को पहले नोटबंदी के बारे में बताया गया या नहीं? पहले ये साफ करे सरकार.