नई दिल्ली. एक तरफ लोग नोट निकलते देख रहे हैं दूसरी तरफ नो कैश लिखा देख रहे हैं. दरअसल ये दो हालात हैं. वो ये कि कुछ लोगों के लिए नो कैश और कुछ लोग खूब नोट निकाल ले रहे हैं. जिनके लिए नो कैश है उनके यहां कोहराम मचा हुआ है. कहीं ऐसी लड़की लाइन में खड़ी है जिसकी कल शादी है. कहीं लाइन में 97 साल की महिला लगी हुई है.
इस पूरी कहानी पर हम आएंगे. इस बीच सोनम गुप्ता जो नोटबंदी के बाद से नोटगर्ल के तौर पर सामने आई है.उसकी कहानी सामने आई है. वो क्या है, ये सारी कहानियां हम आपको बताएं उससे पहले नोटबंदी की 500-1000 कहानियां देख लीजिए. अब जरा दिल्ली से दूर ऐसे शहरों में चलिए जहां की खबरें आप तक पहुंच ही नहीं रही.
झालावाड के चन्दभागा मेले में अमेरिका के न्युयार्क से आये विदेशी टुरिस्ट ने झालरापाटन स्थित बैक से 100- 100 रुपये के नोट निकाले क्योंकि महिला पुरूष पर्यटकों के पास 500/1000 रूपये के पुराने रूपये थे जो बाजार में नही चल रहे थे इसी वजह उन्होंने अपने खर्च अनुसार एटीएम से रूपये निकाले.
जानकारी के अनुसार अमेरिका के न्यु यार्क सिटी आये पर्यटक विलीयम एवं किस्ट्रीनी स्टीकोन जो हर साल की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा पर झालावाड में चन्दभागा नदी के किनारे लगने वाले मेले में आते हैं लेकिन इनके पास 500/1000 रूपये के पुराने नोट थे जो बाजार में नहीं चलने के कारण एटीएम पर लाइन में लग कर 100-100 रूपये के नोट निकाले.