बॉर्डर पार… PM मोदी का डबल वार, नोटबंदी और बमबारी से चीखा पाकिस्तान !

सितंबर में जब भारतीय फौज ने एलओसी के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, तब पाकिस्तान साफ मुकर गया था. तब वो कश्मीर में अपने पालतू अलगाववादियों की पत्थरबाज़ी का ही ढिंढोरा पीट रहा था और खीझ मिटाने के लिए सीमा पर गोलाबारी भी कर रहा था.

Advertisement
बॉर्डर पार… PM मोदी का डबल वार, नोटबंदी और बमबारी से चीखा पाकिस्तान !

Admin

  • November 15, 2016 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सितंबर में जब भारतीय फौज ने एलओसी के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, तब पाकिस्तान साफ मुकर गया था. तब वो कश्मीर में अपने पालतू अलगाववादियों की पत्थरबाज़ी का ही ढिंढोरा पीट रहा था और खीझ मिटाने के लिए सीमा पर गोलाबारी भी कर रहा था, लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने हवाला, जाली नोट और कालाधन पर सर्जिकल स्ट्राइक की, पाकिस्तान का समूचा प्लान चौपट हो गया.
 
कश्मीर घाटी में पत्थरबाज़ी बंद हो गई, तो पिछले दो महीने से सीमा पर अपने किसी जवान की मौत की बात नहीं कबूलने वाला पाकिस्तान अब छाती पीट रहा है कि भारत ने एक रात में उसके 7 जवानों को मार दिया. बौखलाया पाकिस्तान अब सीमा पर बसे गांवों को निशाना बना रहा है.
 
एलओसी के इलाकों में पाकिस्तानी कल दोपहर से हुई फायरिंग के बाद हालात फिर से बदतर हो गए हैं. लोगों का ये कहना है कि कल दोपहर जो फायरिंग हुई वो करगिल युद्ध के दौरान हुई फायरिंग से भी ज्यादा खतरनाक थी. पलांवाला सेक्टर के करीब आधा दर्जन गांव ऐसे हैं, जो बॉर्डर से बमुश्किल 200-400 मीटर दूर हैं. ऐसे दहशत के माहौल में इन गांवों के लोग अपना घर बार छोड़कर जान बचाने के लिए राहत कैंपों में शरणार्थियों की तरह रह रहे हैं.
 
पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के हालात बिगाड़ने के लिए आतंकवादियों की घुसपैठ कराना चाहता है. बॉर्डर पर फायरिंग भी इसी वजह से शुरू हुई, क्योंकि कश्मीर घाटी में पाकिस्तान के एजेंटों की नकेल मोदी सरकार ने कस दी थी. बॉर्डर पर पाकिस्तानी गोलाबारी का भारतीय सेना और बीएसएफ के जवान दस गुना ताकत से जवाब दिया.
 
पाकिस्तानी फौज ने घात लगाकर स्नाइपर फायरिंग शुरू कर दी. इसी का जवाब भारतीय सेना की ओर से मिला, तो पाकिस्तान एक बार फिर सरहद पर बसे गांवों पर गोले दागने लगा. निशाना फिर पल्लांवाला ही बना, जहां से भारतीय फौज ने सितंबर में सर्जिकल स्ट्राइक किया था..पल्लांवाला के हालात का जायज़ा लिया इंडिया न्यूज़ संवाददाता अजय जांड्याल ने.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement