दिल्ली में रियलिटी शो ‘बिग बॉस-5’ में काम करने वाली एक मॉडल से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है. दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला शुक्रवार को द्वारका-सेक्टर 23 थाने में आई थी. उसकी शिकायत पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया.
नई दिल्ली. दिल्ली में रियलिटी शो ‘बिग बॉस-5’ में काम करने वाली एक मॉडल से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है. दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला शुक्रवार को द्वारका-सेक्टर 23 थाने में आई थी. उसकी शिकायत पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया.
पुलिस ने मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. महिला ने पुलिस को बताया कि घटना द्वारका सेक्टर-21 में हुई। महिला यहीं स्थित विवांता ताज होटल में रुकी हुई थी. इस दौरान उसकी कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया गया, महिला को इस बात की जानकारी सुबह हुई। मॉडल ने कहा कि उसने इस बारे में होटल के अफसरों को भी बताया लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया.
अभी इस मामले में उन लोगों की सूची बनाई जा रही है, जो होटल में मॉडल के कमरे के आसपास गए थे. पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि इस बारे में उन्होंने होटल कर्मचारियों से भी पूछताछ की है.