Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब नोट निकालने के लिए नहीं लगना पड़ेगा लाइन में, सरकार घर-घर पहुंचाएगी Micro ATM

अब नोट निकालने के लिए नहीं लगना पड़ेगा लाइन में, सरकार घर-घर पहुंचाएगी Micro ATM

नवम्बर को सरकार द्वारा लिए नोटबंदी के फैसले के बाद से देश भर के एटीएम पर लंबी कतारें देखी जा सकती हैं लेकिन अब यह हालात ज्यादा दिन नहीं रहेंगे क्योंकि सरकार आपके घर तक एटीएम पहुंचाने वाली है. दरअसल इसका नाम माइक्रो एटीएम है.

Advertisement
  • November 15, 2016 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. 8 नवम्बर को सरकार द्वारा लिए नोटबंदी के फैसले के बाद से देश भर के एटीएम पर लंबी कतारें देखी जा सकती हैं लेकिन अब यह हालात ज्यादा दिन नहीं रहेंगे क्योंकि सरकार आपके घर तक एटीएम पहुंचाने वाली है. दरअसल इसका नाम माइक्रो एटीएम है. 

यह एक छोटी सी मशीन होगी जो एक एटीएम का ही काम करेगी. इस मशीन के साथ बैंक मित्र खुद आपके घर तक पहुंचेंगे और आप अपने डेबिट कार्ड से इसमें से तय सीमा तक पैसे निकाल पाएंगे. यह जानकारी खुद आर्थिक मामले के सचिव शक्तिकांत दास ने दी है. उन्होंने बताया कि ‘हम देश भर में यह माइक्रो एटीएम भेजने वाले हैं. इसकी मदद से आप अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल पाएंगे.’

इसके जरिये आप उतने ही पैसे ले सकेंगे जितने कि सामान्य एटीएम ले पाते हैं. सरकार ने यह उपाय ख़ासकर के दूर दराज के क्षेत्रों में हो रही समस्या से निपटने के लिए निकाला गया है. 

इस तरह बदले जाएंगे नोट 

माइक्रो एटीएम मशीन आपके घर तक बैंक मित्र लेकर आएंगे. इसमें कार्ड स्वैप कर आपको हस्ताक्षर करने होंगे और अंगूठा लगाना होगा. अंगूठा लगाने से आपके साथ धोखाधड़ी नहीं हो सकेगी.

इसके बाद अपने कार्ड का पिन डाल कर आप पैसे निकाल सकेंगे. इसके बदले आपको बैंक मित्र से रसीद भीमिलेगी और आपके पास बुक में राशि को दर्ज भी किया जाएगा.

Tags

Advertisement