Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान ने सुंदरबनी सेक्टर में फिर किया सीजफायर, भारतीय सेना ने दी जवाबी कार्रवाई

पाकिस्तान ने सुंदरबनी सेक्टर में फिर किया सीजफायर, भारतीय सेना ने दी जवाबी कार्रवाई

पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने भी फायरिंग की जवाबी कार्रवाई की. इससे पहले सोमवार को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू के राजौरी और पुंछ सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की.

Advertisement
  • November 15, 2016 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने भी फायरिंग की जवाबी कार्रवाई की. इससे पहले सोमवार को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू के राजौरी और पुंछ सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की. इस गोलाबारी से एक जवान समेत दो लोग घायल हो गए.
 
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी भड़कावे के मंगलवार सुबह सात बजकर 10 मिनट से राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर और जम्मू जिले के पल्लनवाला सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया.
 
उन्होंने आगे बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने  सोमवार को सुबह ही 2 बजकर 40 मिनट से भारतीय ठिकानों को निशाना बनाया. उनके द्वारा की गई इस गोलीबारी में 82 एमएम मोर्टार बमों और अटॉमेटिक वेपंस का इस्तेमाल किया गया था.
 
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि हमारे बहादुर जवान पाकिस्तानी गोलीबारी का करारा जवाब दे रहे हैं. बता दें कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में 12 नवंबर को पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना के एक जवान शहीद हो गया.
 
आतंकवादी सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर सकें इसके लिए पाकिस्तानी सेना बार-बार सीजफायर का उल्लघंन कर रहा है. इसका जवाब भारतीय सेना की तरफ से भी लगातार दिया जा रहा है. बता दें कि रविवार की रात भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 7 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए.
 
बता दें कि 29 सितंबर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) मे भारतीय जवानों द्वारा सर्जकिल स्ट्राइक किए जाने के बाद दोनों की सीमा पर तनाव बरकार है. पाकिस्तान हमेशा इस बात का खंडन करता रहा है कि भारत ने पीओके में कोई सर्जिकल स्ट्राइक की है. भारत ने उरी और  पठानकोट आतंकी हमलों के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था.

Tags

Advertisement