Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी मामले पर दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा, मार्शलों ने BJP विधायक विजेंद्र को बाहर निकाला

नोटबंदी मामले पर दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा, मार्शलों ने BJP विधायक विजेंद्र को बाहर निकाला

नोटबंदी मामले में दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ है. विशेष सत्र के दौरान विधानसभा में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता जब काफी देर तक शांत नहीं हुए तो स्पीकर ने मार्शलों के जरिए उन्हें सदन से बाहर करा दिया. विजेंद्र गुप्ता को केजरीवाल का विरोध करने पर सदन से बाहर कर दिया गया.

Advertisement
  • November 15, 2016 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नोटबंदी मामले में दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ है. विशेष सत्र के दौरान विधानसभा में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता जब काफी देर तक शांत नहीं हुए तो स्पीकर ने मार्शलों के जरिए उन्हें सदन से बाहर करा दिया. विजेंद्र गुप्ता को केजरीवाल का विरोध करने पर सदन से बाहर कर दिया गया.
 
 
बता दें कि नोटबंदी के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा का आपातकालीन सत्र बुलाया था. केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से दिल्ली में दहशत पैदा हो गई है. मोदी सरकार के दोस्त हैं अमिर लोग, उन्होंने नोटबंदी से पहले अमिर दोस्तों को पहले ही बता दिया था.

 
 
दिल्ली सीएम ने कहा कि मोदी सरकार की गरीबों से दुशमनी है. नोट नहीं मिलने से लोग खुदकुशी कर रहे हैं. नोट न मिलने से शादियां रुक गई हैं, देश में आपातकाल जैसा माहौल हो गया है. नोट नहीं मिलने से लोग खुदकुशी कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि सीबीआई जनार्दन रेड्डी के घर क्यों नहीं जाती.
 
 
केजरीवाल ने कहा कि कालेधन के खातों में किसी प्रधानमंत्री (मोदी जी) का नाम आता हो, ऐसा आजादी में पहली बार हुआ है. केजरीवाल ने कहा कि आजादी के बाद इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का नाम ब्लैक मनी के मामले में आया है.

Tags

Advertisement