नोटबंदी मामले में दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ है. विशेष सत्र के दौरान विधानसभा में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता जब काफी देर तक शांत नहीं हुए तो स्पीकर ने मार्शलों के जरिए उन्हें सदन से बाहर करा दिया. विजेंद्र गुप्ता को केजरीवाल का विरोध करने पर सदन से बाहर कर दिया गया.
Delhi Assembly Special Session on #DeMonetisation : BJP MLA Vijender Gupta marshalled out of the assembly pic.twitter.com/muexLleXxc
— ANI (@ANI_news) November 15, 2016