Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोट बैन पर बीजेपी नेता राम माधव ने कहा- लाइन में खड़े होना देशभक्ति का टेस्ट है

नोट बैन पर बीजेपी नेता राम माधव ने कहा- लाइन में खड़े होना देशभक्ति का टेस्ट है

नोट बैन होने के बाद अलग-अलग राजनीतिक दल रोजाना कुछ न कुछ बयान दे रहे हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने भी नोट बंदी पर ट्वीट किया है.

Advertisement
  • November 15, 2016 9:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नोट बैन होने के बाद अलग-अलग राजनीतिक दल रोजाना कुछ न कुछ बयान दे रहे हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने भी नोट बंदी पर ट्वीट किया है.
 
राम माधव ने ट्वीट करके कहा, ‘देश​भक्ति की परीक्षा मुश्किल समय में ही होती है. हम इन दिनों बड़ी मात्रा में ऐसा देख रहे हैं. वरना सामान्य दिनों में कोई भी कुर्सी-देशभक्त बनता है.’
 
‘देशभक्तों को यहां देखें’
वहीं, राम माधव ने एक टीवी चैनल का वीडियो रिट्वीट करके लिखा है, ‘देशभक्तों से मिलना चाहते है, तो इसे देखें.’ बता दें कि आठ नवंबर की आधी रात से सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया है. लोगों को बैंकों और पोस्ट आॅफिस के जरिए पुराने नोट बदलने का विकल्प दिया गया है. 
 
इसके चलते बैंकों, पोस्ट आॅफिस और एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लग गई हैं. एटीएम में भी कैश कम होने के कारण लोागों की मुश्किलें बढ़ी हैं. हालांकि, सरकार की तरफ से नई व्यवस्थाएं की जा रही हैं. 

Tags

Advertisement