Advertisement

‘दिल्ली गैंगरेप का दोषी हम में से ही एक है’

दिल्ली गैंगरेप पर बनी डाक्यूमेंटरी इंडियाज डाटर्स के सह निर्माता बलात्कार कांड के दोषी से बातचीत करने को सही ठहराया है.  ब्रिटिश फिल्म निर्माता लेस्ली उडविन के साथ मिलकर इस फिल्म को बनाने वाले दिबांग ने कहा है कि दोषी मुकेश सिंह हमारे समाज का एक हिस्सा था

Advertisement
  • March 21, 2015 3:08 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली गैंगरेप पर बनी डाक्यूमेंटरी इंडियाज डाटर्स के सह निर्माता बलात्कार कांड के दोषी से बातचीत करने को सही ठहराया है.  ब्रिटिश फिल्म निर्माता लेस्ली उडविन के साथ मिलकर इस फिल्म को बनाने वाले दिबांग ने कहा है कि दोषी मुकेश सिंह हमारे समाज का एक हिस्सा था और ऐसी मानसिकता का पर्दाफाश करने की जरुरत थी. दिबांग ने कहा है कि मुकेश समाज का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि मैं आपको ड्राइंग रुमों में ले जाउंगा और आपको उस जैसे कई लोग मिलेंगे.. इससे पहले सरकार ने इस फिल्म को भारत में दिखाने पर बैन कर दिया था. जिसका काफी विरोध भी हुआ था. 

Tags

Advertisement