नोट बंदी पर बोले अखिलेश, कहा- मंदी में काला धन ही अर्थव्यवस्था को बचाता है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोट बंदी को लेकर विवादास्पद बयान दे दिया है. अखिलेश ने काले धन को अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद बता दिया. अखिलेश ने कहा कि मंदी में कालाधन अर्थव्यवस्था को बचाता है.

Advertisement
नोट बंदी पर बोले अखिलेश, कहा- मंदी में काला धन ही अर्थव्यवस्था को बचाता है

Admin

  • November 15, 2016 6:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोट बंदी को लेकर विवादास्पद बयान दे दिया है. अखिलेश ने काले धन को अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद बता दिया. अखिलेश ने कहा कि मंदी में कालाधन अर्थव्यवस्था को बचाता है. 
 
अपने बयान के लिए अखिलेश ने अर्थशास्त्रियों का हवाला दिया है. हालांकि, फिर उन्होंने साथ में कहा कि वह काले धन के खिलाफ हैं. अखिलेश बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह भी बोले कि इस सरकार ने जनता को दुख दिया, परेशानी दी है. जो सरकार जनता को दुख देती है, जनता उसे हटा देती है. 
 
सपा ने किया था विरोध
बता दें​ कि आठ नवंबर आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. समाजवादी पार्टी इस फैसले का विरोध कर रही है. बसपा और कांग्रेस भी इसके खिलाफ हैं. 
 
मुलायम सिंह यादव ने हाल ही में कहा था कि वह कालेधन के खिलाफ हैं, लेकिन सरकार ने यह फैसला गरीब लोगों को परेशान करने के लिए लिया है. उन्होंने मांग की थी कि नोट बैन पर प्रतिबंध को कम से कम सात दिनों के लिए टाला जाए. 
 

Tags

Advertisement