पणजी. पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को गोवा के पणजी गए थे. यहां मोदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट समेत कई विकास प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करने पहुंचे थे. इस सभा में मोदी के साथ मंच पर गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और कई बीजेपी नेता मौजूद थे.
गोवा में बीजेपी के इस कार्यक्रम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गोवा के सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर पीएम मोदी के सामने लगातार हाथ जोड़कर बैठे नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 24 सैकेंड का है.
लोगों ने की आलोचना
दरअसल, कार्यक्रम में मोदी के मंच पर पहुंचने पर गोवा के सीएम नमस्कार करते हुए मोदी का स्वागत करने आगे बड़े. मोदी स्वागत के बाद जब कुर्सी पर बैठे तो पारसेकर भी नमस्कार करते हुए उनकी बगल की कुर्सी पर बैठ गए. पीएम ने पीने के लिए पानी मांगा तो पारसेकर ने खुद हाथ बढ़ाकर उन्हें पानी दिया. इसके बाद पीएम गिलास से पानी पी रहे हैं और पारसेकर हाथ जोड़े उनके पास वाली कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर चुटकियां ले रहे हैं. कुछ लोगों ने इस व्यवहार की आलोचना भी की है. वहीं, गोवा में नरेंद्र मोदी के भाषण पर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी. अपने भाषण में मोदी भावुक हो गए थे और कहा था, ‘मैंने देश के लिए घर-परिवार और सबकुछ छोड़ दिया.’ उन्होंने लोगों से 50 दिनों का वक्त मांगते हुए कहा था कि उसके बाद जो चाहें सजा दे दें.