नई दिल्ली. 500 और 1000 के नोटबंदी को लेकर विपक्ष की आलोचना पर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने सोमवार को निशाना साधा. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की मीटिंग के बाद वेंकैया नायडू ने कहा नोटबंदी के फैसले पर दोबारा सोचने का सवाल ही नहीं उठता.
नायडू ने कहा है कि केंद्र सरकार से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि देश में नोटो की कोई कमी नहीं है. लोग हड़बड़ी न करें. उन्होंने कहा कि NDA मीटिंग में नोटबंदी के फैसले के समर्थन में प्रस्ताव पारित हुआ, सभी ने एक सुर में इस फैसले का सम्मान किया है. इस फैसले के बाद काले धन रखने वाले लोग रो रहे हैं, आगे चलकर आम लोगों को इससे काफी फायदा मिलेगा.
वेंकैया नायडू ने कहा कि देश का मूड पीएम मोदी के पक्ष में है. सबका मानना है कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है. बड़े फायदे के लिए बस थोड़े दिनों की मुश्किलें हैं. पीएम मोदी पर नोटबंदी मामले में विपक्ष के लगाए सारे आरोप बेबुनियाद हैं. हम उन्हें सही वक्त पर जवाब देंगे.
नायडू ने कहा कि हमें संसद में पता चल जाएगा कि काले धन के मालिकों के समर्थन में कौन है और कौन नहीं. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी का समर्थन करने वाले सभी दलों को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि इस फैसले का श्रेय अकेले उन्हें नहीं बल्कि इसका समर्थन करने वाली सभी पार्टियों को जाता है.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान के बाद से 500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं. नोट बदलने और जमा करने के लिए बैंक 10 नवंबर से खोले गए हैं. 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक कुल 50 दिनों का समय दिया गया है नोट बदलवाने के लिए. उसके बाद भी अगर कोई पुराना नोट जमा करता है तो उसे पहचान पत्र दिखाना होगा.