नई दिल्ली. मोदी सरकार ने सोमवार से एक सप्ताह के लिए देशभर में एयरपोर्ट्स पर पार्किंग फ्री करने की घोषणा की है. 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बैन होने के बाद हो रही परेशानी के चलते अब 21 नवंबर मध्यरात्रि तक एयरपोर्ट्स पर पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा. यह फैसला नोटबंद किए जाने के बाद छुट्टा देने में हो रही दिक्कत की वजह से लिया गया है.
यह आदेश एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया के अलावा प्राइवेट ऑपरेटेड एयरोड्रोम्स एयरपोर्ट दोनों पर लागू होगा. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नागर विमानन मंत्रालय ने 21 नवंबर की मध्यरात्रि तक सभी एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह फैसला यात्रियों की सुविधाओं के चलते लिया गया है.
बयान में कहा गया है कि यह फैसला आज रात यानी सोमवार रात से ही लागू हो जाएगा. मोदी सरकार द्वारा 18 नवंबर तक टोल टैक्स खत्म करने के बाद एविएशन मंत्रालय का यह फैसला सामने आया है. जो लोग एयरपोर्ट पर कार पार्किंग सर्विस ले रहे हैं, उन्हें अब किसी प्रकार के भुगतान की जरुरत नहीं है.
हेलीकॉप्टर से नोट जब आएगा तब…अभी तो नोट के बदले चल रही हैं लाठी
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान के बाद से 500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं. नोट बदलने और जमा करने के लिए बैंक 10 नवंबर से खोले गए हैं. 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक कुल 50 दिनों का समय दिया गया है नोट बदलवाने के लिए. उसके बाद भी अगर कोई पुराना नोट जमा करता है तो उसे पहचान पत्र दिखाना होगा.
हेलीकॉप्टर से नोट जब आएगा तब…अभी तो नोट के बदले चल रही हैं लाठी