Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिंदुस्तान के बॉर्डर पर उत्पात मचाने वाला पाकिस्तान को झटका

हिंदुस्तान के बॉर्डर पर उत्पात मचाने वाला पाकिस्तान को झटका

चीन और पाकिस्तान को उनकी औकात दिखाने के लिए वायु सेना एक बहुत बड़े मिशन को अंजाम देने वाली है. एक ऐसा ऑपरेशन जिसकी गूंज से सरहद पार के दुश्मनों का कलेजा कांप जाएगा. ये मिराज है, मिराज फाइटर जेट हिंदुस्तान की अग्रिम पंक्ति के सबसे भरोसेमंद लड़ाकू विमान

Advertisement
  • November 14, 2016 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. चीन और पाकिस्तान को उनकी औकात दिखाने के लिए वायु सेना एक बहुत बड़े मिशन को अंजाम देने वाली है. एक ऐसा ऑपरेशन जिसकी गूंज से सरहद पार के दुश्मनों का कलेजा कांप जाएगा. ये मिराज है, मिराज फाइटर जेट हिंदुस्तान की अग्रिम पंक्ति के सबसे भरोसेमंद लड़ाकू विमानों में से एक है फ्रांस से मिला ये सुपर फाइटर आसमान में बाज की तरह उड़ता है और चीते की तरह शिकार करता है.
 
इसकी जबर्दस्त तेजी और शानदार कलाबाजी दुश्मन को संभलने का भी मौका नहीं देती और उसका काम तमाम हो जाता है. मिराज की ये तस्वीरें आज हम आपको इसलिए दिखा रहे हैं क्योंकि अब ऐसे ऐसे एक दो नहीं पूरे आठ लड़ाकू विमान एक साथ अपनी ताकत और हिम्मत की हुंकार भरने वाले हैं.
 
आप सोच रहे होंगे, इसमें नई बात क्या है लड़ाकू विमानों की ऐसी एक्सरसाइज तो होती ही रहती है. तो सुनिए अब तक आपने ऐसे लड़ाकू विमानों को रनवे से उड़ान भरते और आसमान में करतब करते हुए ही देखा होगा पर देश के इतिहास में पहली बार एक साथ इतने फाइटर जेट रनवे नहीं बल्कि हाईवे पर हुंकार भरेंगे. 
 
अपने लड़ाकू विमानों के लिए उसने कैसे इस हाईवे को ही रनवे में तब्दील कर दिया है. आसमान से नीचे आता ये फाइटर जेट जैसे ही इस हाईवे पर लैंड करता उसका पैराशूट खुल जाता है. कुछ सौ मीटर एयरस्ट्रिप पर दौड़ने के बाद ये लड़ाकू फिर से आसमान के सफर पर रवाना हो जाता है.
 
इस हाइवे से फाइटर जेट को उड़ाने की ये तस्वीरें यहां दुनिया के दो सबसे खतरनाक फाइटर जेट उड़ान भरने के लिए तैयार खड़े हैं.  मिग-29 और सुखोई-25 सुरक्षा और तकनीकी जांच पड़ताल के बाद पायलट को टेकऑफ करने की हरी झंडी मिलती है और अगले ही पल ये दोनों लड़ाकू विमान हाईवे पर दौड़ते हुए आसमान की गहराइयों में समा गए.
 
इस चमचमाती सड़क पर डैने फैलाए आसमान से उतरता ये सुपर फाइटर जेट है.इसके पीछे एक के बाद एक कई लड़ाकू विमान इस हाइवे पर लैंड कर रहे हैं और पूरी दुनिया को हैरान करते हुए बिजली की रफ्तार से आसमान में रवाना हो रहे हैं. आपको बता दें कि हाईवे पर उड़ान भरते लड़ाकू विमानों की ये तस्वीरें दुनिया के अलग अलग देशों की हैं.
 
अब ऐसा ही चमत्कार हिंदुस्तान के हाईवे पर भी होने जा रहा है.अब भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन भी इसी तरह हाईवे पर दौड़ते हुए आसमान की राह लेंगे और मिनटों में आसमान से उतरकर हाईवे को छू लेंगे.
 

Tags

Advertisement