नई दिल्ली. नोटबंदी की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेब से भी मात्र 150 रुपए निकले हैं. दरअसल आज जब प्रेस कांफ्रेंस के बाद पत्रकारों ने उनसे पूछा कि उनके पास कितने रुपए हैं तो उन्होंने कहा कि डेढ़-दो सौ रुपए होने की बात कही लेकिन जब टटोली तो एक 100 का और 50 का ही नोट निकला.
हालांकि इसके बाद किसी पत्रकार ने उनसे आगे सवाल नहीं पूछा जिससे यह साफ नहीं हो पाया कि उनके पास कुल कितने रुपए हैं या फिर पूरा परिवार इन्हीं डेढ़ सौ पर ही आजकल निर्भर है. बता दें कि नोटबंदी पर दिल्ली के सीएम ने इसी प्रेस कांन्फ्रेस में विधानसभा का आपात सत्र बुलाने का ऐलान किया है.
केजरीवाल पीएम मोदी के इस फैसला का कड़ा विरोध कर रहे हैं वह इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर घोटाले का भी आरोप लगा चुके हैं. उनका कहना है कि फैसले की जानकारी बीजेपी के नेताओं की पहले से ही थी और पहले ही बैकों में खूब पैसा जमा करा दिया गया है.
आपको बता दें सरकार के नोटबंदी के इस फैसले का केजरीवाल कड़ा विरोध विरोध कर रहे हैं. केजरीवाल ने कहा पूरे देश को पैसों को लेकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले भी केजरीवाल ने मोदी के फैसले के विरोध में पीएम मोदी से तीन सवाल ट्वीट कर पूछे थे.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने 8 नवंबर को रात 12 बजे के बाद 500 और 1000 की नोटों पर बैन लगा दिया है. केवल कुछ जरूरी कामों के लिए ही इन नोटों के इस्तेमाल की छूट दी गई है. पीएम मोदी के ऐलान के बाद से ही लोग 500 और 1000 के नोट बदलवाने और जमा करवाने के लिए बैंकों के सामने लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने पर मजबूर हैं