Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी से थोक सब्जी मंडी में भी मायूसी, 40 फीसदी की आई गिरावट

नोटबंदी से थोक सब्जी मंडी में भी मायूसी, 40 फीसदी की आई गिरावट

500 और 1000 के नोट बंद होने का सीधा असर थोक सब्जी मंडी पर पड़ा है. मंडी में सब्जियों की बिक्री पर 40 फीसदी की मंदी आ गई है.

Advertisement
  • November 14, 2016 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. 500 और 1000 के नोट बंद होने का सीधा असर थोक सब्जी मंडी पर पड़ा है. मंडी में सब्जियों की बिक्री पर 40 फीसदी की मंदी आ गई है.
 
किसान जो प्याज़ मंडी में पहले 800 रूपये का 40 किलो बेचते थे वही अब 340 रुपये से 400 रूपये तक में 40 किलो की दर से बेचने पर मजबूर हैं.
 
 
किसानों ने बताया कि हालत ये है कि उनकी लागत भी अभी नहीं निकल पा रही है. अगर प्याज 500 रूपये तक बिकता है तभी उनका खर्च निकल पाता है. अभी उन्हें बहुत नुकसान हो रहा है.
 
 
किसान ये भी बता रहे है कि अभी उनके हाथ में 500 और 1000 के नोट हैं. इन नोटों की वजह से कोई उनसे पैसे नहीं ले रहा. अब हालत ये हो गई है कि गरीब किसान बिना कुछ खाए सफर तय करने पर मजबूर हैं. हालांकि इतनी दिक्कतों के बावजूद भी किसान सरकार के फैसले के साथ हैं.  
 
 
वही थोक विक्रेता बता रहे है कि मंडी में 40 फीसदी की गिरावट आ गई है. सबसे ज्यादा दिक्कत किसानों को भुगतान में हो रही है. मंडी विक्रेता ने बताया कि उन्होंने किसानों को चेक के जरिये भुगतान किया है, या फिर क्रेडिट पर माल को लिया जा रहा है. 
 
 
बता दें कि 8 नवंबर को मोदी सरकार ने देश में 500-1000 के नोटों के बंद होने की घोषणा की थी. इसके बाद से ही लोगों में अफरा तफरी का माहौल है. बैंकों के आगे लंबी कतारें खत्म होने का नाम नहीं ले रही और एटीएम की सही सुविधा ना होने के कारण दिक्कत और भी बढ़ गई है.

Tags

Advertisement