Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोट बैन का खौफ: नाले में मिले 500 और 1000 रुपये के ढेरों नोट, चढ़ा 44 लाख का चढ़ावा

नोट बैन का खौफ: नाले में मिले 500 और 1000 रुपये के ढेरों नोट, चढ़ा 44 लाख का चढ़ावा

500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध होने के बाद से बड़ी संख्या में पुराने नोट फाड़कर या नदी-नालों में फेंककर ठिकाने लगाए जा रहे हैं. अब असम में गुवाहाटी के रुक्मणिनगर में एक नाले में 500 और 1000 रुपये के ढेरों नोट पाए गए हैं.

Advertisement
  • November 14, 2016 7:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गुवाहाटी. 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध होने के बाद से बड़ी संख्या में पुराने नोट फाड़कर या नदी-नालों में फेंककर ठिकाने लगाए जा रहे हैं. अब असम में गुवाहाटी के रुक्मणिनगर में एक नाले में 500 और 1000 रुपये के ढेरों नोट पाए गए हैं.
 
इसके अलावा ​तमिलनाडु के वेल्लोर में जलकंडेश्वर मंदिर में किसी ने 44 लाख रुपये का दान दिया. दान में 500 और 1000 रुपये के नोट दिए गए. बता दें कि सरकार ने आठ नवंबर से 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया है. माना जा रहा है कि यह फैसला नकली नोटों और काले धन पर रोक लगाने के लिए लिया गया है. 
 
 
कोलकाता में मिले थे फटे नोट
इससे पहले मिर्जापुर और कोलकाता में 1000 और 500 के पुराने फटे हुए नोट मिल चुके हैं. माना जा रहा है कि ये सारे नोट ब्लैक मनी के रहे होंगे. हालांकि, नोट फेंकने वाला कौन था, इसका पता नहीं चला है.
 
कोलकाता में गोल्फ क्लब के पास 500 और 1000 के पुराने फाटे हुए नोट मिले थे. इन नोटों को बहुत ही सधे हुए ढंग से फाड़ा गया था ताकि इनके नम्बरों का मिलान न किया जा सके.

Tags

Advertisement