Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोट बंदी का असर, तीन दिनों में 80 प्रतिशत गिरा हवाला कारोबार

नोट बंदी का असर, तीन दिनों में 80 प्रतिशत गिरा हवाला कारोबार

सरकार के 500 और 1000 रुपये के नोटों पर बैन लगाने के बाद हवाल कारोबार में 80 प्रतिशत की गिरावट आ गई है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक तीन दिनों के अंदर खाड़ी देशों और कश्मीर घाटी के बीच एक भी हवाला ट्रांजेक्शन सामने नहीं आया है.

Advertisement
  • November 14, 2016 4:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सरकार के 500 और 1000 रुपये के नोटों पर बैन लगाने के बाद हवाल कारोबार में 80 प्रतिशत की गिरावट आ गई है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक तीन दिनों के अंदर खाड़ी देशों और कश्मीर घाटी के बीच एक भी हवाला ट्रांजेक्शन सामने नहीं आया है. 
 
रिपोर्ट के अनुसार काला धन बाहर लाने के लिए नोटबंदी के फैसले का असर दिख रहा है. दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद और मुंबई में हवाला करोबार करने वाले आॅपरेटर्स ​अभी अंडरग्राउंड हो गए हैं. एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक आईबी ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी है. मंत्रालय ने आईबी और नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी को नोट बंदी के असर की निगरानी की जिम्मेदारी दी है. 
 
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हवाला आॅपरेटर्स के अंडरग्राउंड होने के कारण मनी लॉन्ड्रिंग रुक सी गई है. वहीं, हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद आईबी और एनआईए कश्मीर घाटी में हवाला फंडिग की जांच कर रहे हैं. आईबी की रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर घटी में सुरक्षा बलों की कार्रवाई के कारण हवाला कारो​बारियों में डर है. वह कालेधन से घबरा रहे हैं और कोई खतरा नहीं उठाना चाहते. 

Tags

Advertisement