Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज से शुरु हुआ ट्रेड फेयर, पुराने नोटों से भी खरीदे जा सकते हैं टिकट

आज से शुरु हुआ ट्रेड फेयर, पुराने नोटों से भी खरीदे जा सकते हैं टिकट

प्रगति मैदान में आज से ट्रेड फेयर शुरू हो गया है. लेकिन खास बात तो यह है कि कुछ मेट्रो स्टेशनों पर सोमवार को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों से फेयर के टिकट खरीदे जा सकते हैं. हालांकि, मेट्रो ने यह भी साफ कर दिया है कि लोग पुराने नोटों से सिर्फ सोमवार को ही टिकट खरीद हैं. सोमवार सुबह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के द्वारा ट्रेड फेयर का उद्घाटन करने के बाद प्रगति मैदान में एंट्री शुरू होगी हो जाएगी.

Advertisement
  • November 14, 2016 3:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली.  प्रगति मैदान में आज से इंटरनेशलन ट्रेड फेयर 2016 (IITF) शुरू हो गया है. लेकिन खास बात तो यह है कि कुछ मेट्रो स्टेशनों पर  सोमवार को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों से फेयर के टिकट खरीदे जा सकते हैं. हालांकि, मेट्रो ने यह भी साफ कर दिया है कि लोग पुराने नोटों से सिर्फ सोमवार को ही टिकट खरीद  हैं. सोमवार सुबह राष्ट्रपति  प्रणब मुखर्जी के द्वारा ट्रेड फेयर का उद्घाटन करने के बाद प्रगति मैदान में  एंट्री शुरू होगी हो जाएगी.
 
आईटीपीओ के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रगति मैदान के गेट नंबर 1 और 2 पर टिकट मिलेंगे. इन दोनों काउंटर पर पुराने नोट नहीं चलेंगे. सिर्फ नए नोट या 100-100 रुपये के नोट ही चलेंगे. वहीं  मेट्रो स्टेशनों पर सुबह 9:30 से शाम 5 बजे तक टिकट खरीदे जा सकते हैं.  वहीं  14 से 18 नवंबर तक बिजनेस डेज हैं, जबकि  19 से 27 नवंबर तक पब्लिक डेज होंगे., 
 
टिकट की कीमत
 
ट्रेड फेयर टिकट के रेट की बात करें तो बिजनेस डेज का टिकट 500 रुपये का है. इसके अलावा वीकेंड और छुट्टी के दिनों में एडल्ट के लिए 120 रुपये का टिकट मिलेगा, साथ ही बच्चों का टिकट 60 रुपये का है. इसके अलावा ट्रेड फेयर में वीक डेज में  एडल्ट का टिकट 60 रुपये और बच्चों का टिकट 40 रुपये का होगा.
 
इन स्टेशनों से पुराने नोटों पर मिलेंगे टिकट
दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इंद्रलोक, रिठाला, समयपुर बादली, जहांगीर पुरी, कश्मीरी गेट, नई दिल्ली, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, साकेत, हुड्डा सिटी सेंटर, नोएडा सिटी सेंटर, बॉटैनिकल गार्डन, प्रगति मैदान, बाराखंबा, करोल बाग, कीर्ति नगर, उत्तम नगर (ईस्ट), द्वारका मोड़, द्वारका सेक्टर-21, वैशाली, लक्ष्मी नगर, आनंद विहार, मुंडका, पीरागढ़ी, आईटीओ, मंडी हाउस, लाजपत नगर, गोविंद पुरी, बदरपुर, धौलाकुआं  ये मेट्रो स्टेशन हैं जहां से पुराने नोट से टिकट खरीदे जा सकते हैं.
 
इसके अलावा ट्रेड फेयर में पहुंचने के लिए पहली बार फ्रि बस सर्विस शुरु की जा रही है, लेकिन यह सर्विस सिर्फ मंडी हाउस से प्रगति मैदान तक ही है. ये तीन बसें 14 से 27 नवंबर तक 10 से 20 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. इसके अलावा बसों में फेयर के टिकट भी मिलने की सुविधा होगी.

Tags

Advertisement