Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लोगों की प्रार्थनाओं की वजह से मुझे दूसरा जन्म मिला है: जयललिता

लोगों की प्रार्थनाओं की वजह से मुझे दूसरा जन्म मिला है: जयललिता

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने सितंबर से अस्पताल में भर्ती होने के बाद आज अपना पहला बयान जारी किया है. जयललिता ने कहा है कि एक तरह से दूसरा जन्म मिला है, लोगों की दुआओं की वजह से. उन्होंने कहा, 'लोगों की प्रार्थनाओं की वजह से मुझे दूसरा जन्म मिला है. मैं इंतजार कर रही हूं दुबारा काम करने का.'

Advertisement
  • November 13, 2016 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने सितंबर से अस्पताल में भर्ती होने के बाद आज अपना पहला बयान जारी किया है. जयललिता ने कहा है कि एक तरह से दूसरा जन्म मिला है, लोगों की दुआओं की वजह से. उन्होंने कहा, ‘लोगों की प्रार्थनाओं की वजह से मुझे दूसरा जन्म मिला है. मैं इंतजार कर रही हूं दुबारा काम करने का.’
 
जयललिता ने कहा, ‘मैंने सुना कि कई लोगों ने मेरे लिए आत्महत्या कर ली. मैं चाहती हूं कि हर कोई लोगों के लिए काम करे, किसी को खोना नहीं चाहती हूं.’ तमिलनाडु की मुख्यमंत्री ने राज्य में कुछ जगह होने वाले उपचुनावों के मुद्दे पर कहा है कि जनता एआईएडीएमके के लिए वोट करे .
 
जयललिता ने कहा, ‘जनता एआईएडीएमके के लिए उपचुनावों में वोट करे.’ उन्होंने कहा कि वह अभी लोगों के साथ नहीं है लेकिन दिल उनका जनता के पास ही है.
 
बता दें कि 68 साल की जयललिता को 22 सितंबर को लंग इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया था. इसी महीने के शुरुआत में रेड्डी ने कहा था कि मुख्यमंत्री पूरी तरह ठीक हैं.
 
चेयरमैन ने बताया कि उनको अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की कोई तारीख तय नहीं है. 68 वर्षीय जयललिता गत 22 सितंबर को बुखार और शरीर में पानी की कमी के बाद अस्पताल में भर्ती हुई थीं. बाद में चिकित्सकों ने कहा था कि उन्हें अधिक दिनों तक अस्पताल में रहने की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि वह संक्रमण की शिकार हैं और उन्हें सांस लेने में मदद करने वाली प्रणाली पर रखा गया था. 
 
अपोलो अस्पताल के अनुसार, हृदयरोग विशेषज्ञ, सांसों की बीमारी से जुड़े चिकित्सक, संक्रमण से जुड़ी बीमारियों के परामर्शी चिकित्सक, मधुमेह रोग से जुड़े विशेषज्ञ और इंडोक्राइन से जुड़ी बीमारियों के विशेषज्ञों की टीम ने उनका इलाज किया.

Tags

Advertisement