Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी पर लालू का वार, कहा- नोटबंदी के बाद भी लोगों को 15 लाख नहीं मिले तो होगा ‘फर्जिकल स्ट्राइक’

मोदी पर लालू का वार, कहा- नोटबंदी के बाद भी लोगों को 15 लाख नहीं मिले तो होगा ‘फर्जिकल स्ट्राइक’

कालेधन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बैन करने के फैसले का विरोध करते हुए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया है. लालू ने ट्वीट कर कहा है कि नोट बैन करने के बाद भी अगर लोगों को 15 लाख रुपये नहीं मिलते हैं तो इसका मतलब होगा कि यह फर्जिकल स्ट्राइक था.

Advertisement
  • November 13, 2016 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना. कालेधन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बैन करने के फैसले का विरोध करते हुए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया है. लालू ने ट्वीट कर कहा है कि नोट बैन करने के बाद भी अगर लोगों को 15 लाख रुपये नहीं मिलते हैं तो इसका मतलब होगा कि यह फर्जिकल स्ट्राइक था.
 
लालू ने ट्वीट किया, ‘अगर ये सब करने के बाद भी लोगों को 15 लाख नहीं मिलते हैं तो इसका मतलब होगा कि यह ‘फर्जिकल स्ट्राइक’ था और इसके साथ ही आम जनता का ‘फेक-एनकाउंटर’ भी.’ 
 
लालू ने ट्वीट किया कि वे काले धन के विरुद्ध हैं पर पीएम मोदी के कृत्य में दूरदर्शिता और क्रियान्वयन का पूर्ण अभाव देखने को मिल रहा है उन्हें आम आदमी का ख्याल रखना चाहिए था.
 
लालू इतने में ही नहीं रुके उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी से सवाल किया है कि क्या 2 महीने के बाद लोगों के एकाउंट में 15 लाख रुपये आएंगे या नहीं. उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया है कि क्या 50 दिन बाद सबके अकाउंट में 15 लाख आएंगे. 
 
लालू ने ट्वीट किया, ‘मोदीजी आप 50 दिनों की ‘सीमित असुविधा’ की बात कर रहे हैं, तो क्या समझा जाए कि आपके वादानुसार 50 दिनों बाद सबके खाते में 15-15 लाख आ जाएंगे?’
 
आरजेडी सुप्रीमो ने कहा, ‘क्या सरकार 50 दिन के बाद आंकड़ा सार्वजनिक करेगी कि खातों में पैसे होने के बावजूद कितने लोग खाने व ईलाज के अभाव और सदमे में मारे गए.’
 
लालू ने 2000 रुपये के नोट पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोदी बताएं कि अगर वह करप्शन और कालाधन समाप्त करना चाहते हैं तो 2000 रुपये का नोट क्यों बनाया? आपकी इस मंशा पर देश को शंका है.’
 
लालू ने लाइन में खड़े रहने वालों पर बात करते हुए कहा है कि पीएम मोदी ये बताएं कि लंबी लाइनों में खड़े होने की वजह से देश को अरबों man houts और प्रोडक्शन का नुकसान हुआ है.  
 
लालू ने ट्वीट कर पीएम मोदी से सवाल किया, ‘मोदीजी बताएं कितने पूंजीपतियों का कितना लाख करोड़ बैंकों पर बकाया है और उसकी उगाही के लिए सरकार क्या कठोर कदम उठा रही है? देश जानना चाहता है.’
 
‘कहीं ये डिफॉल्टर्स को बचाने का नाटक तो नहीं’
लालू ने व्यापारी विजय माल्या का नाम लिए बिना ट्वीट कर कहा कि आम आदमी को परेशान करने से पहले ये बताया जाए कि बैंकों का लाखों करोड़ों डकारने वाले ‘डिफॉल्टर्स’ पर क्या कार्रवाई की जा रही है? ये उनको बचाने का नाटक तो नहीं.
 
‘निम्न वर्ग जूझ रहा है’
आरजेडी प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘इस ‘अभाव के कुएं’ में देश को धकेलते समय आपने कहा था कि कुछ दिन की बात है, फिर जेटली जी 15 दिन बोल गए और अब 50 दिन ? निम्न वर्ग जूझ रहा है.’
 
 
‘डिफॉल्टर पांच सितारों में’ 
लालू ने ट्वीट किया कि यहां डिफॉल्टर पूंजीपति पांच सितारों में है, आम आदमी कतारों में है और आप विदेशी नजारों में हैं और ऊपर से कहा जा रहा है कि जो कतारों में है वो चोर-नकारें हैं.
 
लालू ने ट्वीट किया, ‘नाटकीय भाषणों से आमजनता को ना सांत्वना मिलेगी और ना दुखों का अंत होगा. स्थिति विस्फोटक हो रही है. लोग परेशान हैं और आप भाषण पर भाषण पेल रहे हैं.’
 
 
केजरीवाल ने भी खड़े किए सवाल
लालू के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मोदी के 500 और 1000 के नोटबंदी के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इससे आम जनता को ही परेशानी हो रही है काला धन कैसे सामने आएगा और किसका.
 
बता दें कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद से ही 500 और 1000 के नोट पर बैन लगा दिया गया है, केवल कुछ जरूरी कामों के लिए ही इन नोटों के इस्तेमाल की छूट दी गई है. पीएम मोदी के ऐलान के बाद से ही लोग 500 और 1000 के नोट बदलवाने और जमा करवाने के लिए बैंकों के सामने लंबी-लंबी लाइनों  में खड़े होने पर मजबूर हैं. 

Tags

Advertisement