नए 500 के नोट को यहां ध्यान से देखें, नहीं तो आप भी हो सकते हैं ठगी के शिकार

कालाधन रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के पुराने नोट बैन करने के फैसले के बाद यह नोट बंद हो गए हैं, जिसके बाद से एटीएम सिर्फ 100 और कुछ एटीएम से 2000 रुपये के नोट ही निकल रहे थे, लेकिन अब बैंकों से 500 के नोट भी लोगों को मिलने लगे हैं.

Advertisement
नए 500 के नोट को यहां ध्यान से देखें, नहीं तो आप भी हो सकते हैं ठगी के शिकार

Admin

  • November 13, 2016 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कालाधन रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के पुराने नोट बैन करने के फैसले के बाद यह नोट बंद हो गए हैं, जिसके बाद से एटीएम सिर्फ 100 और कुछ एटीएम से 2000 रुपये के नोट ही निकल रहे थे, लेकिन अब बैंकों से 500 के नोट भी लोगों को मिलने लगे हैं.
 
रविवार की शाम से 500 के नोट बैंक से दिए जाने लगे हैं, यह भी कहा जा रहा है कि 500 के नोट 15 नवंबर से एटीएम से भी निकाले जा सकेंगे. भोपाल और दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट के एसबीआई बैंक ने आज 500 के नए नोट जारी कर दिए हैं.
 
 
बता दें कि 8 नवंबर की रात से 500 और 1000 के पुराने नोटों के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया था, केवल कुछ जरूरी कामों के लिए 14 नवंबर तक के लिए इनके इस्तेमाल पर छूट दी गई थी. जिसके बाद से ही नोट बदलवाने, जमा करवाने और 100 और 2000 के नोटों के लिए बैंकों और एटीएम के सामने लोगों की खासी भीड़ देखी जा रही है.
 
लोग लंबी-लंबी लाइन लगाकर पुराने नोट बदलवाने के लिए बैंक के सामने लाइन लगाए हुए हैं, लेकिन बहुत से लोगों को इसमें सफलता नहीं मिली है और वहीं बैंकों पर भी दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था. 500 का नया नोट आने के बाद कहा जा रहा है कि बैंकों पर दबाव कम होगा और साथ ही लोगों की पैसों की समस्या भी खत्म होगी.

Tags

Advertisement