नई दिल्ली. सोमवार को सिख समाज के गुरु गुरुनानक देव की जयंती है, जिस वजह से कल दिल्ली, मुंबई और पंजाब में सभी बैंक बंद रहेंगे. वहीं आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु में बैंक खुले रहेंगे.
दिल्ली, मुंबई में रहने वाले लोगों में एक बहुत बड़ी तादात सिख लोगों की है, ऐसे में वह यह त्यौहार अच्छे से सेलिब्रेट कर सके इसलिए यह फैसला लिया गया है. लोग अपने पैसे जल्दी निकाल सके इसलिए इस शनिवार और रविवार को बैंक खोले गए हैं.
8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद 500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं, जिसके बाद से ही इन नोटों को जमा करवाने और बदलने के लिए बैंकों के सामने लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है.
लोगों को अपना नंबर आने के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है, फिर भी बहुत से लोगों को निराशा ही हाथ लग रही है, ऐसे में सोमवार को बैंक बंद रहने से लोगों का खासी दिक्कत हो सकती है.
बैंकों के अलावा एटीएम के सामने भी लोग लंबी-लंबी कतार में खड़े हुए हैं. 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक का समय दिया गया है लोगों को पुराने नोट बदलवाने और जमा करवाने के लिए. इसके बाद अगर कोई पुराने नोट बदलवाना चाहता है तो उसे पहचान पत्र दिखाना होगा. इसके अलावा कुछ जरूरी जगहों पर 14 नवंबर तक के लिए 500 और 1000 के नोट के इस्तेमाल करने की छूट दी गई है.