Advertisement

Paytm से भी बुक करा सकेंगे रेलवे की जनरल टिकट!

जनरल टिकटों की बुकिंग के लिए भीड़ कम करने के लिए रेलने जल्द ही बड़ा निर्णय ले सकता है. रेलवे की अनारक्षित टिकटों की बुकिंग पेटीएम, जियो मनी और एयरटेल मनी जैसे ई-वॉलेट्स के जरिए भी की जा सकेगी. बुकिंग काउंटर्स पर भीड़ को कम करने के लिए रेलवे इस प्रक्रिया पर विचार कर रहा है.

Advertisement
  • November 13, 2016 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. जनरल टिकटों की बुकिंग के लिए भीड़ कम करने के लिए रेलने जल्द ही बड़ा निर्णय ले सकता है. रेलवे की अनारक्षित टिकटों की बुकिंग पेटीएम, जियो मनी और एयरटेल मनी जैसे ई-वॉलेट्स के जरिए भी की जा सकेगी. बुकिंग काउंटर्स पर भीड़ को कम करने के लिए रेलवे इस प्रक्रिया पर विचार कर रहा है. 
 
 
पेपरलेस मोबाइल टिकटिंग कल्चर को बढ़ावा देने के लिए रेलवे जल्द ही ऐसा फैसला ले सकता है जिसके जरिए घर बैठे ही अनारक्षित टिकटों की बुकिंग की जा सके. रिपोर्ट्स के मुताबिक रेल मंत्रालय इस सेक्टर को ई-कॉमर्स के जरिए मजबूत करना चाहता है. इस फैसले से रेलवे पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा. बल्कि इस फैसले से रेलवे की आय में ही इजाफा होगा.
 
6 फीसदी लोग ही करते हैं आरक्षित श्रेणी में यात्रा
सूत्रों के मुताबिक अभी तक किसी कंपनी के साथ बातचीत आखिरी स्तर पर नहीं पहुंची है. रेलवे में प्रतिदिन करीब 2.3 करोड़ लोग सफर करते हैं. जिसमें सिर्फ 6 फीसदी लोग ही आरक्षित श्रेणी में सफर करते है बाकी लोग जनरल में ही सफर करते हैं.
 
बता दें कि फिलहाल इन ई-वॉलेट्स के जरिए टैक्सी, मूवी और दूसरी सेवाओं की ही बुकिंग की जाती रही है. अगर रेलवे के जरिए ऐसा फैसला लिया जाता है तो रेलवे के अलावा मोबाइल वॉलेट कंपनियों को भी इससे काफी फायदा होगा. 

Tags

Advertisement