नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोवा में कहा कि 2 जी घोटाला, कोयला घोटाला करने वालों को आज 4 हजार रुपये बदलने के लिए भी लाइन में खड़े होना पड़ रहा है. पीएम मोदी के ऐसा कहने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विरोध जताते हुए कहा है कि मोदी ने ऐसा कहकर लाइन में खड़े होने वाले हर एक व्यक्ति की बेइज्जती की है.
केजरीवाल ने अपना विरोध ट्विटर के माध्यम से जताते हुए कहा, ‘ये लाइन में खड़े होने वाले लोगों की भारी बेइज्जती है.’
पीएम मोदी ने काले धन के मामले में आज गोवा में यह कहा कि लोगों को दिक्कत हो रही है लेकिन सभी इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि भले ही दिक्कत हो रही है लेकिन देश का भला हो जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने वहां मौजूद लोगों के साथ अपील करते हुए कहा कि 30 दिसंबर तक का समय दे दीजिए इसके बाद अगर कुछ गलत हो जाए तो मैं सजा भुगतने के तैयार हूं. इसी बीच जिनको राजनीति करना है, जिनका डूब गया है वह रोए, इसकी परवाह नहीं है.
बता दें कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद से ही 500 और 1000 के नोट पर बैन लगा दिया गया है, केवल कुछ जरूरी कामों के लिए ही इन नोटों के इस्तेमाल की छूट दी गई है. पीएम मोदी के ऐलान के बाद से ही लोग 500 और 1000 के नोट बदलवाने और जमा करवाने के लिए बैंकों के सामने लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने पर मजबूर हैं.
पीएम मोदी के इस फैसले का अरविंद केजरीवाल खासा विरोध कर रहे हैं. इससे पहले भी केजरीवाल ने मोदी के फैसले के विरोध में कहा था कि उनके इस फैसले से आम जनता काफी परेशान है.