Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • काले धन पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा- 2017 तक कई लोगों के किस्से सामने आने वाले हैं

काले धन पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा- 2017 तक कई लोगों के किस्से सामने आने वाले हैं

काले धन पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि 2017 तक बहुत लोगों के किस्से सामने आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जी-20 देशों के बीच जैसे-जैसे लेनदेन की रियल टाइम सूचना आनी शुरू हो जाएगी काला धन रखने वालों के भी नाम सामने आएंगे.

Advertisement
  • November 13, 2016 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 नई दिल्ली. काले धन पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि 2017 तक बहुत लोगों के किस्से सामने आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जी-20 देशों के बीच जैसे-जैसे लेनदेन की रियल टाइम सूचना आनी शुरू हो जाएगी काला धन रखने वालों के भी नाम सामने आएंगे.
 
एक न्यूज चैनल से बातचीत में जेटली ने कहा कि अगर सीक्रेट तरीके से नोट बदलने की योजना का ऐलान न होता तो हवाला कारोबार शुरू हो जाता और इस फैसला का कोई भी फायदा नहीं होता.
 
जेटली ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. 30 दिसंबर तक का टाइम है. लोगों को चाहिए कि वह पूरा पैसा खाते में डाल दें और जरूरत के मुताबिक निकालते रहें. 30 दिसंबर के बाद 31 मार्च तक लोग रिजर्व बैंक में पैसा जमा कर सकते हैं.
 
वहीं जब उनसे शादी को लेकर आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि पूरे देश को अपना स्वभाव बदलना होगा. जिनको शादी के लिए पैसे खर्च करने हैं वह चेक से भी काम चला सकते हैं. 
 
जेटली ने कहा कि यह कहां लिखा है कि शादी का शगुन काले पैसे से ही दिया जाए, चेक काट कर भी दिया जा सकता है. लोग आज ईमानदारी से जीना सीख लें तो आगे दिक्कत कम होगी. 
 
वहीं अस्पतालों और दूसरी जगहों में फीस देने को लेकर आ रही है समस्या पर उनका कहना था कि सभी प्रोफेशनल्स को चाहिए वह अब ऑनलाइन लेनदेन करना शुरू करें.
 
जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष विरोध कर रहा है तो उनका कहना था कि कांग्रेस ने देश में कई सालों तक शासन मे रही है, चिदंबरम तीन बार वित्त मंत्री रहे, लेकिन काले धन के खिलाफ एक बार भी कदम नहीं उठाया.
 
जेटली ने कहा कि सरकार कैशलेस सोसायिटी की ओर बढ़ रही है इसके साथ ही चरणबद्ध तरीके से काले धन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उनका कहना था कि यह सरकार का आखिरी कदम नहीं है. 
 
जेटली ने कहा हमने काले धन के खिलाफ रणनीतिक कदम उठाए हैं. उन्होने कहा कि पहले जनधन खाते खुलवाए और साथ में डेबिट कार्ड भी दिया ताकि लोगों को उसका इस्तेमाल करना आ जाए फिर विदेशों में पैसा रखने वालों को खुलासा करने का मौका दिया, बेनामी संपत्तियों को रद्द करने का कानून लाए, देश के अंदर काला धन रखने वालों के लिए कानून और उसको 30 सितंबर तक खुलासे का मौका, 2 लाख से अधिक लेनदेन पर पैन कार्ड, ज्वैलरी में एक्साइज लगाया.
 
वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी लागू होने के सारा लेनदेन कंप्यूटर पर दर्ज होगा तो फिर कोई टैक्स चोरी भी नहीं कर पाएगा. उन्होंने दावा किया इस पूरी कवायद से पूरे देश को फायदा होने वाला है.
 
उनके मुताबिक बैकों के पास आएगा. वह उद्योगों को सपोर्ट करेंगे. सरकार को उधार नहीं लेना पड़ेगा. रक्षा उपकरणों को खरीदनें में पैसे की दिक्कत नहीं आएगी. 
 
कैशलेस सोसायिटी हो जाने से भ्रष्टाचार, रिश्वत, आतंकवाद पर लगाम लगाई जा सकेगी. इसके साथ ही वित्त मंत्री उन लोगों को भी चेतावनी दी जो काले धन के बेहिसाब सोना खरीद रहे हैं. 
 
 

Tags

Advertisement