Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RBI ने की अपील, घर पर रखने के लिए बार-बार बैंकों से पैसा न निकालें लोग

RBI ने की अपील, घर पर रखने के लिए बार-बार बैंकों से पैसा न निकालें लोग

500 और 1000 रुपये के नोट बैन होने के बाद लोगों के लिए कैश की दिक्कत हो गई है. लोग बैंकों और पोस्ट आॅफिस में लाइन रोज लाइन लगा रहे हैं. वहीं,​ रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने लोगों से जरूरत न होने पर पैसा न निकालने की अपील की है.

Advertisement
  • November 13, 2016 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. 500 और 1000 रुपये के नोट बैन होने के बाद लोगों के लिए कैश की दिक्कत हो गई है. लोग बैंकों और पोस्ट आॅफिस में लाइन रोज लाइन लगा रहे हैं. वहीं,​ रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने लोगों से जरूरत न होने पर पैसा न निकालने की अपील की है. 
 
आरबीआई ने लोगों से अपील की है कि व​ह सिर्फ घर पर रखने के लिए बार-बार बैंकों से पैसा न निकालें. जब जरूरत हो तब ही ऐसा करें और धैर्य बनाए रखें. वहीं, आरबीआई ने अपनी वेबसाइट सलाह दी है कि कि छोटी करंसी के नोट पर्याप्त संख्या में है. ये आरबीआई के दफ्तरों और बैंकों के एटीएम में उपलब्ध हैं, इनके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. 
 
बैकों की ओर से भी कहा गया कि उनके पास नोटों की कमी नहीं है. बैंकों और एटीएम की बाहर पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ लगी है. ऐसा भी हो रहा है कि लोग एटीएम में दो से ज्यादा कार्ड लेकर जा रहे हैं. वहीं, फिलहाल एटीएम के नए नोटों के अनुसार तकनीकी रूप से उपयुक्त होने के कारण सिर्फ 100 रुपये के नोट ही निकल पा रहे हैं. हालांकि, आरबीआई और वित्त मंत्रालय ने जल्द ही इसकी व्यवस्था करने का भरोसा दिया है. 

Tags

Advertisement