पीएम के फैसले से काला धन रखने वालों में खौफ, अब कोलकाता में मिले 1000 और 500 के फटे हुए नोट

मिर्जापुर के बाद अब कोलकाता में 1000 और 500 के पुराने फटे हुए नोट मिले है. माना जा रहा है कि ये सारे नोट ब्लैक मनी रहे होंगे. ये काम किसने किया है अब तक इसका पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
पीएम के फैसले से काला धन रखने वालों में खौफ, अब कोलकाता में मिले 1000 और 500 के फटे हुए नोट

Admin

  • November 13, 2016 8:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता. मिर्जापुर के बाद अब कोलकाता में 1000 और 500 के पुराने फटे हुए नोट मिले है. माना जा रहा है कि ये सारे नोट ब्लैक मनी रहे होंगे. ये काम किसने किया है अब तक इसका पता नहीं चल पाया है.
 
कोलकाता में गोल्फ क्लब के पास 500 और 1000 के पुराने फाटे हुए नोट मिले है. इन नोटों को बहुत ही सधे हुए ढंग से फाड़ा गया है. ताकि इनके नम्बरों का मिलान नहीं किया जा सकें.
 
अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि ये काम किसने किया है. दो दिन पहले ही यूपी के मिर्जापुर में 1000 और 500 के पुराने नोट गंगा नदी में बहाये गए थे और अब कुछ उसी तरह से कोलकाता में भी ये फटे हुए नोट मिले है. माना जा रहा है ये सारा पैसा ब्लैक मनी रहा होगा.
 
गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने 8 नवम्बर की मध्य रात्रि से 500 और 1000 के पुराने नोटों के लीगल टेंडर खरिज कर दिए थे. जिससे ये नोट अमान्य हो गए थे.
 
माना जा रहा है कि सरकार ने ये फैसला काले धन और आतंकवाद पर रोक लगाने के उद्देश्य से किया था. सरकार के फैसले के बाद से अपने पुराने नोटों को बदलने के लिए बैंकों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी है.    

Tags

Advertisement