गोवा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काला धन रखने वालों के खिलाफ हमला बोला है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि जिनके पास बेनामी संपत्ति है, हम उन्हें लेकर कड़े कदम उठाने वाले हैं.
पीएम मोदी ने गोवा में बेनामी संपत्ति रखने वालों को निशाना साधते हुए कहा है कि भारत के लोग अब चैन से सो रहे हैं, लेकिन कुछ ही नीदें हराम हैं. उन्होंने आगे यह भी कहा कि जिनके पास बेनामी संपत्ति है, हम उनपर हमला बोलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार और काला धन को खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, लेकिन कुछ लोग अपनी दुनिया में खोए हुए हैं.
इसके अलावा उन्होंने गंगा का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग पहले चवन्नी गंगा में नहीं डालते थे अब 500-1000 के नोट वहां डाल रहे हैं. वहीं बोलते – बोलते हुए पीएम मोदी अचानक भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि घर-परिवार, सब देश के लिए छोड़ा. सबकुछ देश के नाम करा है.
पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि 30 दिसंबर तक का समय दे दीजिए इसके बाद अगर कुछ गलत हो जाए तो मैं सजा भुगतने के तैयार हूं. इसी बीच जिनको राजनीति करना है, जिनका डूब गया है वह रोए, इसकी परवाह नहीं है.