Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जानिए, काला धन बैंकों में जमा करने पर 200% जुर्माने के बाद आपको कितनी वापिस रकम मिलेगी

जानिए, काला धन बैंकों में जमा करने पर 200% जुर्माने के बाद आपको कितनी वापिस रकम मिलेगी

नई दिल्ली. 8 नवम्बर 2016 को प्रधानमंत्री मोदी की नोटबंदी की घोषणा के बाद से ही देशभर में अफरातफरी का माहौल है. लोग अपनी गाढ़ी कमाई को लेकर परेशान है कि कहीं ये बेकार ना हो जाएं. सबसे ज्यादा चिंता ऐसे लोगों को है जिनके पास किसी भी प्रकार की संपत्ति को बेचकर या किसी […]

Advertisement
  • November 13, 2016 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. 8 नवम्बर 2016 को प्रधानमंत्री मोदी की नोटबंदी की घोषणा के बाद से ही देशभर में अफरातफरी का माहौल है. लोग अपनी गाढ़ी कमाई को लेकर परेशान है कि कहीं ये बेकार ना हो जाएं. सबसे ज्यादा चिंता ऐसे लोगों को है जिनके पास किसी भी प्रकार की संपत्ति को बेचकर या किसी भी अन्य स्रोतों से आया हुआ करोड़ों रुपया है. ऐसे लोगों के लिए हमारी ये कैलकुलेशन काम आ सकती है. हालांकि इससे आपको ज्यादा फायदा तो नहीं होगा, बस आपके दाल-रोटी के लायक पैसे जरुर बच जाएंगे. सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि कालेधन पर 200 फीसदी का जुर्माना लगाया जाएगा. तो बैंक में 2.5 लाख से ज्यादा जमा कराने वालों लोगों को आयकर विभाग के द्वारा पूछताछ के लिए तैयार रहना होगा. ये भी हो सकता है कि आपसे बैंक में जमा की गई संपत्ति के स्रोत भी मालूम किए जाएं. 
 
सरकारी सूत्रों के अनुसार 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 की अवधि में हर बैंक खाते में 2.5 लाख रुपये की सीमा से अधिक की सभी नकदी जमाओं की रपट आयकर विभाग और राजस्व विभाग को दे दी जाएगी. जिसके बाद आयकर विभाग इन जमाओं का मिलान जमाकर्ता के आयकर रिटर्न से करेगा. खाताधारक द्वारा घोषित आय और जमाओं में किसी तरह की विसंगति को कर-चोरी का मामला माना जाएगा. 
 
अब हम आपको बताते है कि 2.5 लाख से 1 करोड़ रुपये तक बैंक में जमा करने पर कितनी रकम जुर्माने के तौर पर देनी पड़ सकती है. 
 
मामला-1 
अगर कोई खाता धारक 2 लाख से 2.5 लाख रुपए बैंक में जमा करता है तो उसे किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा. 
 
मामला-2
5 लाख तक की रकम जमा करने पर
1- 2.5 लाख पर कोई टैक्स नहीं
2- दूसरे 2.5 लाख का 10% टैक्स = 25,000 रुपए
3- टैक्स पर 200% की पेनाल्टी = 50,000 रुपए
सरकार को मिलेगा (कर+जुर्माना) = 25000 + 50000 = Rs.75,000 रुपए
यानि 5 लाख जमा करने पर 75 हजार रुपए कट जाएंगे और आपको मिलेंगे 4 लाख 25 हजार
 
मामला-3 
10 लाख जमा करने पर
1- पहले 2.5 लाख पर कोई टैक्स नहीं
2- दूसरे ढ़ाई लाख पर 10 फीसदी के हिसाब से टैक्स = 25000 
3- शेष 5 लाख पर 20% का टैक्स = 1,00,000
4- कुल टैक्स की राशि = 1,25,000
5- कुल टैक्स पर 200% की पेनाल्टी = Rs.2,50,000
सरकार को मिलने वाला कुल टैक्स (कर + जुर्माना) = 2,50,000 + 1,25,000 = 3,75,000 रुपए
यानि 10 लाख जमा करने पर 3 लाख 75 हजार रुपए कट जाएंगे और आपको मिलेंगे 6 लाख 25 हजार
 
मामला-4
20 लाख जमा करने पर
1- पहले 2.5 लाख पर कोई टैक्स नहीं
2- दूसरे ढ़ाई लाख पर 10 फीसदी के हिसाब से टैक्स = 25000 
3- 5 लाख पर 20% का टैक्स = 1,00,000
4- 10 लाख पर 30% का टैक्स = 3,00,000
5- कुल टैक्स की राशि = 3 लाख + 1 लाख + 25 हजार = 4,25,000 रुपए
6- कुल टैक्स पर 200% की पेनाल्टी = 8,50,000
सरकार को मिलने वाला कुल टैक्स (कर + जुर्माना) = 12,75,000 रुपए
यानि 20 लाख जमा करने पर 12 लाख 75 हजार रुपए कट जाएंगे और आपको मिलेंगे 7 लाख 25 हजार रुपए
 
मामला-5
1 करोड़ बैंक में जमा करने पर
1- पहले 2.5 लाख पर कोई टैक्स नहीं
2- दूसरे ढ़ाई लाख पर 10 फीसदी के हिसाब से टैक्स = 25000 
3- 5 लाख पर 20% का टैक्स = 1,00,000
4- 90 लाख पर 30% का टैक्स = 27,00,000
5- कुल टैक्स की राशि = 28,25,000
6- कुल कर पर 200% का जुर्माना = 56,50,000
सरकार को प्राप्त कुल रकम = 84,75,000
यानि 100 लाख जमा करने पर 84 लाख 75 हजार रुपए कट जाएंगे और आपको मिलेंगे सिर्फ 15 लाख 25 हजार
 
आपको बता दें कि ये सभी गणनाएं सरकार के उस बयान पर आधारित हैं जिसमें कहा गया है कि काले धन पर 200% की दर से जुर्माना लगाया जायेगा. 

Tags

Advertisement