Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जालसाज ने असली नोट बता किसान को थमाई 2000 के नोट की फोटोकॉपी !

जालसाज ने असली नोट बता किसान को थमाई 2000 के नोट की फोटोकॉपी !

कर्नाटक के चिकमंगलूर में एक व्यक्ति ने किसान को 2000 का नकली नोट थमा दिया, बाद में जांच करने पर पता चला की उस व्यक्ति ने किसान को 2000 के नोट की रंगीन फोटोकॉपी थमा दी.

Advertisement
  • November 13, 2016 7:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु. कर्नाटक के चिकमंगलूर में एक व्यक्ति ने किसान को 2000 का नकली नोट थमा दिया, बाद में जांच करने पर पता चला की उस व्यक्ति ने किसान को 2000 के नोट की रंगीन फोटोकॉपी थमा दी.
 
दरअसल अशोक नाम का ये किसान मंडी में प्याज बेच रहा था. जहां एक व्यक्ति उससे प्याज खरीदने आया था. उस व्यक्ति ने प्याज खरीदने के लिए अशोक को 2000 का नोट दिया.
 
उसने कहा की ये नॉट वो अभी-अभी बैंक से लेकर आ रहा है. जब बाद में अशोक ने ये नोट अपने दोस्तों को दिखाया तो पता चला की नोट नकली है. वो व्यक्ति उसे 2000 के नोट कि रंगीन फोटोकॉपी टीम के थमा के चला गया था जिसको किनारों से काटा गया था.
 
पुलिस अधीक्षक के. अन्नामलाई ने बताया कि यह असली नोट की फोटोकॉपी थी जिसे कोई भी इसे आसानी से पहचान सकता है. एपीएमसी मार्केट में एक शख्स को कोई यह फोटोकॉपी नोट थमा गया.
 
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार से 500 और 2000 रुपये के जो नए नोट जारी किए जिसे ‘उच्च सुरक्षा’ वाला बताया जाता है. इन नोटों में कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जिससे उनकी नकल बनाना काफी मुश्किल है.

Tags

Advertisement